'मैं कलाकार हूं कोई दफ्तर का क्लर्क नही', जानिए क्यों गुस्से से तिलमिलाकर अमिताभ बच्चन से 'काका' ने कही थी ये बात
अमिताभ बच्चन ना सिर्फ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शामिल हैं बल्कि करीब पांच दशकों तक लगातार काम करने के बावजूद आज भी युवाओं जैसे तन्मयता, जोश और मेहनत के साथ अपने प्रोजेक्ट्स पूरे करते हैं. अमिताभ बच्चन करीब पचास साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और सदी के महानायक का दर्जा हासिल कर चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन इसके पीछे उनकी मेहनत और लगन के साथ वक्त के पाबंद होने की खासियत भी है. इसी को लेकर एक बार सुपरस्टार राजेश खन्ना ने तल्ख टिप्पणी कर दी थी. आज बताते हैं ये किस्सा, आखिर क्यों काका ने बिग बी के लिए ऐसा कहा था.
दरअसल अमिताभ बच्चन को जब कामयाबी मिलनी शुरू हुई थी उस वक्त तक राजेश खन्ना स्टारडम के शिखर पर पहुंच चुके थे. राजेश खन्ना ना सिर्फ उस वक्त तक बॉलीवुड के मेगा स्टार बन चुके थे बल्कि 15 लगातार हिट फिल्मों के रिकॉर्ड के साथ एकछत्र राज कायम कर चुके थे. हालांकि उनकी एक खराब आदत की वजह से बहुत से लोगों को दिक्कत भी होती थी. दरअसल राजेश खन्ना हमेशा शूटिंग के लिए थोड़ी बहुत नहीं बल्कि घंटों की देरी से आते थे.
उस दौर में अमिताभ बच्चन सफलता का स्वाद तो चख चुके थे लेकिन इसके लिए उन्होंने दर्जन भर से ज्यादा नाकाम फिल्मों के अनुभव करना पड़ा था. हालांकि अमिताभ बच्चन उस वक्त भी और आज के दौर में भी हमेशा वक्त से शूटिंग के सेट पर पहुंचते रहे हैं और बिग बी की इस बात से हर कोई उन्हें पसंद करता था. इस बात का जिक्र जब राजेश खन्ना के सामने किया गया तो उन्होंने इसे लेकर काफी तल्ख टिप्पणी कर दी थी.
दरअसल राजेश खन्ना ने बिग बी के वक्त को लेकर पाबंद रहने की आदत को दफ्तर के बाबू जैसी आदत करार दे दिया था. राजेश खन्ना ने कहा था कि ये किसी ऑफिस के क्लर्क का काम नहीं है, मैं एक आर्टिस्ट हूं क्लर्क नहीं. क्लर्क वक्त के पाबंद होते हैं कलाकार नहीं. हालांकि कुछ ही वक्त बाद अमिताभ बच्चन ने ना सिर्फ अपनी एक्टिंग का लोहा दुनियाभर में मनवाया बल्कि वो राजेश खन्ना से भी बहुत बड़े स्टार बनकर उभरे थे.
राजेश खन्ना ने साल 1966 में फिल्म आखिरी खत से इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी. जबकि अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से बॉलीवुड में कदम रखे थे. अमिताभ बच्चन आज भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपनी दूसरी पारी में पहली से भी ज्यादा सफलता, शोहरत और दर्शकों का प्यार हासिल कर चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -