रामायण का वो दमदार एक्टर जिसकी सफलता से बेचैन हो गए थे राजेश खन्ना...जानिए क्यों उड़ गए थे होश ?
फिल्म इंडस्ट्री में ग्लैमर, पैशन और हार्ड वर्क के बीच जो चीज सबसे ज्यादा दिखती है वो है कॉम्पिटिशन. एक्टर कितना भी कामयाब क्यों ना हो अपने प्रतिद्वंदी पर नजर बनाए रखता है. क्योंकि इस फील्ड में जितनी मेहनत शिखर तक पहुंचने में लगती है उतनी ही मेहनत वहां बने रहने के लिए करनी पड़ती है. ऐसा ही कुछ हुआ राजेश खन्ना के साथ भी....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाते हैं. अपनी मेहनत के दम उन्होंने ये मुकाम हासिल किया. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब वो टीवी सीरियल ‘रामायण’ के एक एक्टर की सफलता देखकर घबरा गए थे.
दरअसल एक के बाद एक लगातार 15 हिट फिल्में देकर सुपरस्टार का तमगा हासिल करने वाले राजेश खन्ना फिल्म एक्टर विजय अरोरा की सफलता देखकर दंग थे. वो उनकी सफलता को अपने स्टारडम के लिए खतरा मानने लगे थे.
विजय की साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘यादों की बारात’ काफी चर्चित रही थी और इस फिल्म ने उन्हें कामयाबी का स्वाद चखाया था. जीनत अमान के साथ उनकी जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था. उनकी ये पहली ही फिल्म कामयाब रही थी और इस फिल्म का गाना 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को नजर नहीं चुराना सनम' आज भी लोग गुनगुनाते सुनाई पड़ जाते हैं.
हालांकि पहली हिट फिल्म के बाद विजय का करियर ग्राफ कुछ खास ऊंचाई नहीं छू पाया था. लेकिन राजेश खन्ना उनके बढ़ते फेम को देखकर चिंतित जरूर हो गए थे. विजय अरोरा ने इसके बाद भी करीब सौ फिल्मों में काम किया लेकिन वो अपनी पहली फिल्म की सफलता को दोहरा नहीं पाए. फिर सीरियल ‘रामायण’ में उनके निभाए मेघनाद के किरदार ने उन्हें एक बार फिर जबरदस्त फेम दिलाया था.
मेघनाद का किरदार निभाकर विजय ना सिर्फ घर-घर में पहचाना जाने वाला चेहरा बन गए थे. बल्कि उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. आज भी उनके किरदार को याद किया जाता है. साल 2007 में विजय अरोरा का लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -