एक्सप्लोरर
मां की मौत के बाद ये कुली बना...फिर बस कंडक्टर, 'रेपिस्ट' बनकर पर्दे पर मारी एंट्री और आज है एक्टिंग में सबका बाप!
इनकी एक्टिंग के लोग इस कदर दीवाने हैं कि इन्हें 'थलाइवा' कहकर बुलाते हैं. 'थलाइवा' यानी बॉस या लीडर.इनके पोस्टर्स को धूल से नहलाया जाता है. इनके नाम का डंका सिर्फ साउथ में ही नहीं नॉर्थ में भी बजता है
![इनकी एक्टिंग के लोग इस कदर दीवाने हैं कि इन्हें 'थलाइवा' कहकर बुलाते हैं. 'थलाइवा' यानी बॉस या लीडर.इनके पोस्टर्स को धूल से नहलाया जाता है. इनके नाम का डंका सिर्फ साउथ में ही नहीं नॉर्थ में भी बजता है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/9e318b88a142647a3918f7128aa1d30b1694428055808357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रजनीकांत रियल लाइफ स्टोरी
1/6
![इतनी तारीफ के बाद तो आप पहचान ही गए होंगे हम किस की बात कर रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार रजनीकांत की. साउथ का एक ऐसे अभिनेता फैन जिसकी पूजा करते हैं उन्हें भगवान मानते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/d96dd901e5f4930478eea107d3c2b9dc5b897.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतनी तारीफ के बाद तो आप पहचान ही गए होंगे हम किस की बात कर रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार रजनीकांत की. साउथ का एक ऐसे अभिनेता फैन जिसकी पूजा करते हैं उन्हें भगवान मानते हैं.
2/6
![लेकिन एक आम इंसान के लिए सिनेमा का भगवान बनना आसान नहीं था. मां की मौत के बाद रजनीकांत ने परिवार का भार अपने कंधों पर उठा लिया और कुली का काम शुरू किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/2a8b65a958fa749035cf56554210d5f0bd1b5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन एक आम इंसान के लिए सिनेमा का भगवान बनना आसान नहीं था. मां की मौत के बाद रजनीकांत ने परिवार का भार अपने कंधों पर उठा लिया और कुली का काम शुरू किया.
3/6
![कुली के काम के बाद रजनीकांत ने बेंगलुरू ट्रांसपोर्ट सर्विस में बस कंडक्टर का काम किया. एक्टर ने कारपेंटर का भी काम किया है..लेकिन एक्टिंग में दिलचस्पी होने की वजह से 1973 में इन्होंने मद्रास फिल्म इंस्टिट्यूट में एडमिशन लिया और एक्टिंग में डिप्लोमा किया.इस दौरान एक तमिल फिल्म मेकर के बालचंदर ने इनके काम को सराहा और तमिल सीखने को कहा और बाद में एक फिल्म ऑफर की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/50c6c84d9befb778c085fd06469a7fcd7c7d1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुली के काम के बाद रजनीकांत ने बेंगलुरू ट्रांसपोर्ट सर्विस में बस कंडक्टर का काम किया. एक्टर ने कारपेंटर का भी काम किया है..लेकिन एक्टिंग में दिलचस्पी होने की वजह से 1973 में इन्होंने मद्रास फिल्म इंस्टिट्यूट में एडमिशन लिया और एक्टिंग में डिप्लोमा किया.इस दौरान एक तमिल फिल्म मेकर के बालचंदर ने इनके काम को सराहा और तमिल सीखने को कहा और बाद में एक फिल्म ऑफर की.
4/6
![रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ था, लेकिन फिल्मों में आने से पहले फिल्म मेकर के बालचंदर के कहने पर इन्होंने अपना नाम बदलकर रजनीकांत रख लिया और इसके बाद इन्हीं की फिल्म Apoorva Ragangal से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म में इन्होंने एक बलात्कारी का किरदार निभाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/0100e46ae1559edc7dc211fe844bd87d0e55e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ था, लेकिन फिल्मों में आने से पहले फिल्म मेकर के बालचंदर के कहने पर इन्होंने अपना नाम बदलकर रजनीकांत रख लिया और इसके बाद इन्हीं की फिल्म Apoorva Ragangal से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म में इन्होंने एक बलात्कारी का किरदार निभाया था.
5/6
![...और इस फिल्म के बाद थलाइवा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.आज वो ना सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड लवर्स के दिलों में भी खास जगह रखते हैं. एक्टर वैसे तो हमेशा की अपनी फिल्मों की वजह से चर्च में रहते हैं, लेकिन इन दिनों ये हाल ही में रिलीज हुई 'जेलर' को लेकर चर्चा में हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/95462ce65d94fd7ac3016197432e1879c2f06.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
...और इस फिल्म के बाद थलाइवा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.आज वो ना सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड लवर्स के दिलों में भी खास जगह रखते हैं. एक्टर वैसे तो हमेशा की अपनी फिल्मों की वजह से चर्च में रहते हैं, लेकिन इन दिनों ये हाल ही में रिलीज हुई 'जेलर' को लेकर चर्चा में हैं.
6/6
![हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई 'जेलर' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 341 करोड़ का बिजनेस किया था. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ये 28 दिनों का कलेक्शन है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/02fb506e8ef8658283b2f8e9bfd816dd111e0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई 'जेलर' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 341 करोड़ का बिजनेस किया था. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ये 28 दिनों का कलेक्शन है.
Published at : 11 Sep 2023 04:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)