Rajkumar Hirani के बर्थडे वीक में देखें उनकी ये सुपरहिट फिल्में, पीके - 3 इडियट्स के अलावा भी है शानदार फिल्मों का पूरा पिटारा
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) इंडस्ट्री के मोस्ट टैलेंटेड मेकर्स में से एक हैं. राजकुमार हिरानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. 'डंकी' के लिए उन्होंने शाहरुख खान (Shah RUkh Khan) से हाथ मिलाया है. इस बीच 20 नवंबर को राजकुमार हिरानी अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. तो इससे पहले चलिए नजर ड़ालते हैं उनकी अब तक का सुपरहिट मूवीज पर...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुन्ना भाई MBBS - साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' एक हिट कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें संजय दत्त ने अपने शानदार किरदार से लोगों के दिलों पर राज किया. वहीं फिल्म में अरशद वारसी के किरदार ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. हिरानी अब मुन्ना भाई 3 की तैयारियों में लगे हैं. 'मुन्ना भाई MBBS' मूवी आपको अमेजम प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
लगे रहो मुन्ना भाई- मुन्ना भाई MBBS की दूसरी सीरीज फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. इस फिल्म में हिरानी ने सर्किट और मुन्ना के किरदार को और भी आइकॉनिक रूप में ढाल दिया. इस फिल्म में विद्या बालन नजर आई थीं.
पीके- राजकुमार हिरानी की 'पीके' मूवी ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. साल 2014 में रिलीज हुई पीके में आमिर खान ने अपने डिफ्रेंट किरदार से लोगों को खूब एंटरटेन किया. हिरानी की फिल्म पीके नेटफ्लिक्स और सोनी लिव दोनों पर मौजूद है.
बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' बनाकर राजकुमार हिरानी ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस बल्कि इंडस्ट्री में भी धमाल मचा दिया था. फिल्म में संजय दत्त की किरदार में एक्टर रणबीर कपूर ने शानदार एक्टिंग के झंडे गाड़ दिए थे. यही वजह थी कि रणबीर कपूर की फिल्म संजू ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई. इसके अलावा हिरानी की कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है.
3 इडियट्स- आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की फिल्म 3 इडियट आज भी लोगों के बेस्ट कलेक्शन में से एक है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड कायम कर दिए थे. 3 इडियट बॉलीवुड की ऑल टाइम सबसे ज्यादा पसंद की जानी फिल्मों में से एक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -