ऐश्वर्या-करिश्मा भी नहीं बचा पाईं इस सुपरस्टार के बेटे का करियर, कई हिट फिल्मों में किया काम, अब हैं गुमनाम
आज बात कर रहे हैं राजकुमार के बेटे और बॉलीवुड एक्टर पुरु राजकुमार की. लगातार फ्लॉप होती फिल्मों की वजह से उन्होंने आखिरकार फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कर दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड के धाकड़ अभिनेता राजकुमार के बेटे पुरु राजकुमार को फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री भी मिली और उन्हें कई मौके भी मिले लेकिन वो खुद को साबित नहीं कर पाए.
पुरु राजकुमार का असली नाम पुरु राव पंडित है. फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री के वक्त उन्होंने अपने पिता का नाम भी जोड़ लिया. वो बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे और बहुत पहले से इसके लिए तैयारी भी की थी.
साल 1996 में फिल्म ब्रह्मचारी से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की. प्रकाश मेहरा की इस फिल्म में करिश्मा कपूर लीड किरदार में पुरु राजकुमार के साथ थी लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई.
इसके बाद उन्होंने फिल्म रघुवंशी में मनीषा कोईराला और रजा मुराद जैसे एक्टर्स के साथ फिल्मी पर्दे पर एक और कोशिश की. हालांकि ये फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हो पाई और ठंडे बस्ते में चली गई. ये कोई इकलौती फिल्म नहीं थी जो रुक गई. पुरु राजकुमार की फिल्म देश और सरहद भी ऐसे ही रिलीज से पहले बक्सा बंद हो गई.
हालांकि करियर डांवाडोल था लेकिन उन्होंने इसके बावजूद कई फिल्मों में काम किया. पुरु राजकुमार हमारा दिल आपके पास है, मिशन कश्मीर और खतरों के खिलाड़ी जैसी फिल्मों में अहम किरदार में दिखाई दिए. इसके अलावा एलओसी कारगिल और दुश्मनी, वीर जैसी फिल्म में अलग-अलग शेड के किरादार निभाए.
फिलहाल पुरु राजकुमार फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना चुके हैं. हालांकि अगर कोई मजबूत किरदार मिले तो वो फिल्मों में दोबारा हाथ आजमाने से गुरेज भी नहीं करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -