एक्सप्लोरर
इस एक्टर ने उधार के कपड़े मांगकर की थी शूटिंग, 35 लाख में बनी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हुआ था बुरा हाल! लेकिन झटक ले गई नेशनल अवॉर्ड
Filmy Story: फिल्मी दुनिया में छोटे से लेकर बड़े बजट तक की फिल्में बनती हैं. कई बार कम बजट की फिल्में भी दमदार कमाई कर जाती है और कई बार बड़े बजट वाली फिल्में फ्लॉप साबित होती है.
![Filmy Story: फिल्मी दुनिया में छोटे से लेकर बड़े बजट तक की फिल्में बनती हैं. कई बार कम बजट की फिल्में भी दमदार कमाई कर जाती है और कई बार बड़े बजट वाली फिल्में फ्लॉप साबित होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/adc623ecebc64951bffdc3f046a03ee01713343557899646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक फिल्म ऐसी रही है जो पर्दे पर भले ही फ्लॉप हो गई हो लेकिन फिर भी इसे नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया था.
1/7
![ये फिल्म 2013 में पर्दे पर आई थी. 35 लाख के बजट में बनी इस फिल्म की शूटिंग 12 महीने में पूरी हुई थी. खास बात ये है कि इस फिल्म के कैरेक्टर्स ने उधार के कपड़ों में शूट किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/e92020aded2c84e943c24320ef8b5434d7247.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये फिल्म 2013 में पर्दे पर आई थी. 35 लाख के बजट में बनी इस फिल्म की शूटिंग 12 महीने में पूरी हुई थी. खास बात ये है कि इस फिल्म के कैरेक्टर्स ने उधार के कपड़ों में शूट किया था.
2/7
![हंसल मेहता की ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि 'शहीद' थी जिसमें राजकुमार राव लीड रोल में थे. मारे गए वकील शाहिद आजमी की जिंदगी पर बेस्ड इस फिल्म में तिग्मांशु धूलिया और के के मेनन भी थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/6393a64fb6572021a0d4021bfbcbf0c83047e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हंसल मेहता की ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि 'शहीद' थी जिसमें राजकुमार राव लीड रोल में थे. मारे गए वकील शाहिद आजमी की जिंदगी पर बेस्ड इस फिल्म में तिग्मांशु धूलिया और के के मेनन भी थे.
3/7
!['शहीद' के डायरेक्टर हंसल मेहता ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने कैसे कम बजट में फिल्म बनाई. सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'मुझे यकीन था कि मैं ज्यादा खर्च किए बिना यह फिल्म बना सकता हूं. हमने शूटिंग का एक नया तरीका निकाला, जिसका मकसद यह था कि चाहे कुछ भी हो हम इसे पूरा करेंगे.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/75ca3ae32ce34acd2d96c956e225a9999e0a5.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'शहीद' के डायरेक्टर हंसल मेहता ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने कैसे कम बजट में फिल्म बनाई. सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'मुझे यकीन था कि मैं ज्यादा खर्च किए बिना यह फिल्म बना सकता हूं. हमने शूटिंग का एक नया तरीका निकाला, जिसका मकसद यह था कि चाहे कुछ भी हो हम इसे पूरा करेंगे.'
4/7
![डायरेक्टर ने आगे कहा- 'जय (मेहता के बेटे), मेरे सिनेमैटोग्राफर अनुज (राकेश धवन) और उनके फोकस पुलर, राजकुमार (राव) और मेकअप में मदद करने के लिए एक शख्स समेत सिर्फ 10 लोगों के साथ हम निकल पड़े. वहां हल्के टूल्स भी नहीं थे.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/d54015d1db6e161ec664751453621a24db592.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डायरेक्टर ने आगे कहा- 'जय (मेहता के बेटे), मेरे सिनेमैटोग्राफर अनुज (राकेश धवन) और उनके फोकस पुलर, राजकुमार (राव) और मेकअप में मदद करने के लिए एक शख्स समेत सिर्फ 10 लोगों के साथ हम निकल पड़े. वहां हल्के टूल्स भी नहीं थे.'
5/7
![हंसल ने आगे बताया कि राजकुमार सेट पर आकर लोगों से शर्ट उधार लेते थे. वह लोगों से उनकी पहनी हुई शर्ट उतरवाते थे, बदले में अपनी टी-शर्ट देते थे और फिर शूट के लिए उनके कपड़े पहनाते थे. फिल्म में उन्होंने जो भी शर्ट पहनी थी वो सभी किसी और की थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/9939ab4888c89d87930500862c5a129ada8cf.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हंसल ने आगे बताया कि राजकुमार सेट पर आकर लोगों से शर्ट उधार लेते थे. वह लोगों से उनकी पहनी हुई शर्ट उतरवाते थे, बदले में अपनी टी-शर्ट देते थे और फिर शूट के लिए उनके कपड़े पहनाते थे. फिल्म में उन्होंने जो भी शर्ट पहनी थी वो सभी किसी और की थीं.
6/7
![हंसल मेहता ने आगे कहा- 'मैंने राजकुमार से कहा कि मेरे पास उनके लिए शर्ट खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे हैं, लेकिन राजकुमार ने ऐसा करने पर जोर देते हुए कहा कि वे घिसे-पिटे और बूढ़े दिखेंगे और कैरेक्टर के साथ अच्छे से मैत करेंगे. यह डेडीकेशन का एक अलग लेवल था, जिसकी बदौलत हम 35 लाख रुपए के बजट में फिल्म बनाने में कामयाब रहे.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/49e148c0fd92165353e111fc46b6fb74d84f6.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हंसल मेहता ने आगे कहा- 'मैंने राजकुमार से कहा कि मेरे पास उनके लिए शर्ट खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे हैं, लेकिन राजकुमार ने ऐसा करने पर जोर देते हुए कहा कि वे घिसे-पिटे और बूढ़े दिखेंगे और कैरेक्टर के साथ अच्छे से मैत करेंगे. यह डेडीकेशन का एक अलग लेवल था, जिसकी बदौलत हम 35 लाख रुपए के बजट में फिल्म बनाने में कामयाब रहे.'
7/7
![बता दें कि 'शहीद' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन ये फिल्म राजकुमार राव के करियर के लिए काफी लकी रही. इस फिल्म को बेस्ट डायरेक्शन और बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/9095c43cd303839a7e4bbbf5d8d304ddfb3a5.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि 'शहीद' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन ये फिल्म राजकुमार राव के करियर के लिए काफी लकी रही. इस फिल्म को बेस्ट डायरेक्शन और बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला था.
Published at : 17 Apr 2024 02:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)