Rajkummar Rao की आने वाली फिल्म Box Office पर मचाएंगी धमाल, जानें कब होगी रिलीज
साल 2010 में राजकुमार राव ने फिल्म LSD से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में कीं और इंडस्ट्री के हिट एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हुए. 2024 में राजकुमार राव की दो फिल्में आईं और आगे भी कुछ आने वाली हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App31 मई को फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही रिलीज हुई. ये फिल्म अभी भी थिएटर्स में लगी है और लोग पसंद कर रहे हैं. फिल्म में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की खूबसूरत लव स्टोरी दिखाई गई है.
10 मई को फिल्म श्रीकांत रिलीज हुई थी. इस फिल्म में राजकुमार राव ने श्रीकांत बोला की बायोपिक है. इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और फिल्म हिट रही.
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की शूटिंग जारी है. ये फिल्म 11 अक्टूबर को इसी साल रिलीज होगी. फिल्म का एक छोटा सा वीडियो रिलीज किया गया था जो पसंद किया गया.
फिल्म स्त्री 2 में राजुकमार राव और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. साल 2018 के बाद ये जोड़ी फिर से हॉरर-कॉमेडी फिल्म के साथ 31 अगस्त को इसी साल वापसी करेगी.
फिल्म स्वागत है हंसल मेहता के निर्देशन में बनेगी. इस फिल्म को अगले साल रिलीज किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म स्वागत में राजकुमार राव लीड रोल में नजर आ सकते हैं.
फिल्म इमली में कंगना रनौत और राजकुमार राव जैसे कलाकार नजर आ सकते हैं. हालांकि इसपर कोई ऑफिशियल खबर नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस फिल्म को लेकर अपडेट्स आने वाली हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -