एक्सप्लोरर
जब 25 लड़कों ने मिलकर की थी राजकुमार राव की पिटाई, 'अंजली' के चक्कर में बुरे फंसे थे एक्टर, जानें किस्सा
Rajkummar Rao Story: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव कभी 'अंजली' नाम की लड़की पर फिदा थे. लेकिन उसी लड़की के चक्कर में एक्टर की 25 लड़कों ने मिलकर पिटाई कर दी थी.
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर राजकुमार राव पर आज लाखों लड़कियां फिदा है. उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. लेकिन कभी वे एक 'अंजली' नाम की लड़की पर फिदा थे. हालांकि उसी लड़की के चक्कर में एक्टर की जमकर पिटाई हुई थी. उन्हें 25 लड़कों ने मिलकर पीटा था. आइए आपको बताते हैं कि आखिर एक्टर के साथ ऐसा क्यों और कब हुआ था?
1/7

राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म 'स्त्री 2' से फैंस का दिल जीत रहे हैं. इस फिल्म ने इंडिया में 18 दिनों में 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
2/7

राजकुमार राव के करियर में स्त्री 2 ने एक खास स्थान हासल कर लिया है. बता दें कि राजकुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा से की थी.
3/7

कभी राजकुमार एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते थे. लेकिन अब वे स्टार बन चुके हैं. अब वे फिल्मों में विलेन को पीटते हुए नजर आते हैं. लेकिन कभी एक्टर को खुद 25 लड़कों ने मिलकर मारा था.
4/7

किस्सा उन दिनों का है जब राजकुमार गुरुग्राम में मॉर्डन फैंसी ब्लू बेल्स स्कूल में पढ़ा करते थे. तब राजकुमार 11वीं क्लास के दौरान अंजली नाम की एक लड़की पर अपना दिल हार बैठे थे.
5/7

राजकुमार को बाद में पता चला कि वो लड़की पहले से ही अमन नाम के एक लड़के के साथ है. बाद में अमन नाम के लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर राजकुमार की पिटाई कर दी थी.
6/7

राजकुमार ने EIC vs Bollywood को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, 'वो (अमन) 25 जाट लड़के लेकर आ गया मेरी कुटाई करने. मैं काफी सीधा साधा किस्म का था. ऐसे में मैंने सोच लिया था कि मैं कुछ नहीं कहूंगा, तभी 25 लड़के मुझे पीटने लगे. मैं चुप था क्योंकि मैंने सोचा कि मुझे एक्टर बनना है, तो यहां से सही सलामत निकल जाऊं.'
7/7

राजकुमार ने आगे बताया था कि, 'मेरे दो और पंजाबी दोस्त थे जो उन्हें कह रहे थे कि उसे मत मारो. आप मानोगे नहीं उस वक्त पिटते हुए मैं कह रहा था कि 'मेरे चेहरे पर मत मारो. मुझे एक्टर बनना है.' तब सब लोग मेरी बात सुनकर हंस पडे थे.'
Published at : 01 Sep 2024 11:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
