लोगों को हंसाकर करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं राजपाल यादव, नेटवर्थ जानकर लगेगा झटका
बात कर रहे हैं राजपाल यादव की. जिन्होंने साल 2000 में फिल्म ‘जंगल’ में निगेटिव किरदार के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. राजपाल की एक्टिंग को पहली ही फिल्म से सराहा गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि इसके बाद राजपाल ने कॉमेडी किरदारों में ऐसा समां बांधा कि हर फिल्म का वो स्पेशल इंग्रीडिएंट बन जाते थे. राजपाल यादव की शानदार कॉमिक टाइमिंग और अलग अंदाज दर्शकों का फेवरेट बन गया.
अभी तक 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके राजपाल यादव ना सिर्फ बॉलीवुड के जाने माने सेलिब्रिटी हैं बल्कि काफी महंगे स्टार भी माने जाते हैं. रिपोर्ट्स की मानें वो एक फिल्म के लिए करीब तीन करोड़ रुपये की फीस वसूलते हैं.
वहीं फिल्मों के अलावा राजपाल यादव की कमाई का जरिए ब्रांड एंडोर्समेंट भी है. इसके जरिए भी एक्टर अच्छी खासी कमाई करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजपाल एक कमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए एक करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक राजपाल यादव की नेटवर्थ करीब 85 करोड़ रुपये है.
हालांकि राजपाल यादव अपने वित्तीय मामलों को लेकर विवादों में भी घिर चुके हैं. उन्होंने एक बैंक से 11 करोड़ रुपये का लोन लिया था जिसे वो चुका नहीं पाए थे. जिसके बाद बैंक ने गिरवी रखी संपत्ति को सीज कर लिया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजपाल यादव को आखिरी बार फिल्म ‘बेबी जॉन’ में देखा गया था. फिल्म में वो वरुण धवन के साथ नजर आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -