रोता, बिलखता परिवार अपने पीछे छोड़ गए राजू श्रीवास्तव! तस्वीरें देख नहीं थमेंगे आपके आंसू
देश के जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे. 21 सितंबर तो दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एक्टर का निधन हो गया. 22 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफेमस कॉमेडियन का नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें एम्स ले जाया गया. तब से वह वेंटिलेटर पर थे.
22 सितंबर को सुबह करीब 9 बजे राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को सफेद फूलों से लदी एंबुलेंस में अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया.
राजू श्रीवास्तव के बेटे आयुष्मान ने हिंदू रीति-रिवाज से पिता का अंतिम संस्कार किया. इस दौरान आयुष्मान के चेहरे पर पापा के जाने का ग़म साफ दिख रहा था.
राजू श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देते हुए उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव की ये तस्वीर आपका दिल तोड़ देगी. ज़ाहिर है पति के जाने के ग़म ने शिखा को तोड़ दिया होगा.
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शिख बिलख-बिलखकर रो रही हैं और सिंगर राम शंकर उन्हें संभाल रहे हैं. इस दौरान वो भी भावुक नज़र आ रहे हैं.
राजू श्रीवास्तव के परिवार में अब उनकी पत्नी शिखा हैं, जिनसे उन्होंने 1993 में शादी की थी और उनके बच्चे अंतरा और आयुष्मान हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -