'तुम्हारे बाल उड़े हैं, बेटे के भी उड़ेंगे' जब राकेश रोशन के पास आकर बोला शख्स, Hrithik Roshan के पापा ने दिया था ऐसा जवाब
राकेश रोशन ने बेटे ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' डायरेक्ट की थी. ये फिल्म एक आइकॉनिक फिल्म है जिसे 20 साल पूरे हो चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऋतिक ने इस खास मौके पर बताया कि वह जब भी कोई फिल्म पर काम करने वाले होते हैं तो सबसे पहले अपने बालों पर काम करना शुरू करते हैं.
पिंकविला के मुताबिक, ऋतिक ने कहा कि 'ये बालों का किस्सा हमारी फैमिली में बरसों से है.'
इस दौरान राकेश रोशन ने भी एक किस्सा सुनाया और बताया कि एक बार एक शख्स उनके पास आया और उनसे कहने लगा कि - 'आपके बाल नहीं हैं, तो आपके बेटे के भी उड़ जाएंगे. फिर क्या करिएगा? '
इस पर राकेश रोशन ने उस शख्स को अच्छे से जवाब दिया. उन्होंने उसी शख्स से पूछा- 'आपके पास हैं बाल, आपने क्या कर लिया?'
राकेश रोशन ने आगे बताया- मैंने उस शख्स से कहा कि अगर मेरे बेटे के बाल उड़ भी गए तो क्या, उसकी किस्मत उन बालों के साथ थोड़े ही चली जाएगी. लकीरें बालों में नहीं होतीं, बालों के नीचे होती हैं.'
बता दें, राकेश रोशन ने ऋतिक के लिए फिल्म कोई मिल गया साल 2003 में बना कर रिलीज की थी. फिल्म में ऋतिक के अपोजिट प्रीति जिंटा थीं. ये फिल्म सुपरहिट हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -