Rakhi Sawant Untold Story: पड़ोसी खाना फेंकते थे...मामा पीटते थे! राखी सावंत नहीं आज पढ़ें नीरू भेड़ा की जिंदगी के 5 दर्दनाक सच
राखी सावंत बेशक आज अपनी नौटंकी और ड्रामेबाजी से लोगों को एंटरटेन करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं. लेकिन आज भी राखी जब अपने पास्ट को याद करती हैं तो उनकी आंखें भर आती हैं. (Photo Credit- Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराखी की जिंदगी एक खुली किताब की तरह है, लेकिन उनके बचपन की कड़वी यादों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. राखी ने खुद बचपन की कड़वी यादों का खुलासा एक शो में किया था. (Photo Credit- Instagram)
राखी ने बताया था कि उनका असली नाम नीरू भेड़ा है. एक्ट्रेस ने बताया था कि इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल दिया था. राखी बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं. (Photo Credit- Instagram)
राखी ने अपनी फैमिली के बारे में बात करते हुए बताया था कि उनकी मां अस्पताल में आया का काम करती थीं और पिता मुंबई पुलिस में कॉन्सटेबल के तौर पर वर्किंग थे. उनके परिवार के लिए गुजारा कर पाना बहुत मुश्किल होता था. (Photo Credit- Instagram)
राखी और उनके परिवार के पास खाना तक नहीं होता था खाने के लिए. कभी -कभी तो वो लोग खाली पेट ही सो जाया करते थे. वहीं कभी-कभी पड़ोसियों का बचा हुआ खाना खाकर अपना गुजारा बसर करते थे. (Photo Credit- Instagram)
बचपन से ही राखी सावंत को एक्टिंग करने और डांस करने का बहुत ज्यादा शौक था. लेकिन राखी जब भी डांस किया करती थीं तो उनके मामा उनकी पिटाई करते थे. राखी बताती हैं कि उनके परिवार की लड़कियों को डांस करने की इजाजत नहीं थी. ऐसे में जब वो डांस करती थीं उन्हें मामा मारा करते थे.
राखी ने बताया कि वो इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना चाहती थीं, लेकिन उनके माता-पिता उनकी शादी करवाना चाहते थे. ऐसे में वो अपने घर से भाग गईं. राखी जब घर से भागी थीं तो उन्होंने अपने पैरेंट्स के रखे पैसे चुरा लिए थे. (Photo Credit- Instagram)
राखी घर से भागीं तो उनके परिवार वालों ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया. ड्रामा क्वीन जब इंडस्ट्री में आईं तो उन्हें एक्टिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता था और न ये जानती थीं कि फोटोशूट क्या और कैसे होता है. राखी आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. (Photo Credit- Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -