Rakshabandhan Films: बॉलीवुड की इन फिल्मों ने बदले भाई-बहन के गहरे प्यार मायने, रक्षाबंधन पर आप भी सुनिए हिंदी सिनेमा के कुछ यादगार तराने
हम साथ-साथ हैं – फैमिली पर बनी इस फिल्म में रिश्तों की अहमियत समझाई जाती है. फैन्स को ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई थी. इसमें भी भाई-बहन के प्यार की एक अलग मिसाल दी गई थी. फिल्म में नीलम और उसके तीन भाइयों सलमान, सैफ और मोहनीश बहल की कहानी ने फैन्स के दिलों में एक खास जगह बना ली थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिकंदर – इसी फिल्म से रक्षाबंधन का त्योहार बड़े पर्दे पर दिखाया जाने लगा था. फिल्म में पृथ्वीराज कपूर ने सिकंदर की भूमिका निभाई थी. वहीं महबूब खान की फिल्म 'हुमायूं' में भी इस त्यौहार को मनाया गया था.इसमें अशोक कुमार ने हुमायूं और वीना ने कर्णावती की भूमिका निभाई थी. कहा जाता है राखी की शुरुआत भी हुमायूं और कर्णावती के प्यार के बाद हुई थी.
फिजा - साल 2000 में आई फिल्म फिजा में ऋतिक और करिश्मा भाई बहन के किरदार में नजर आए थे. फिल्म की कहानी एक दंगों पर आधारित है. जिसमें करिश्मा का भाई अमन खो जाता है. और वो सालों तक उसे ढूंढती रहती है. आखिर में ये भाई-बहन फिर से मिल जाते है.
रेशम की डोरी – साल 1974 में आई फिल्म 'रेशम की डोरी' में धर्मेंद्र ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में भाई-बहन के बीच का अटूट प्रेम की कहानी दिखाई गई थी. फिल्म का गाना 'बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है..' आज भी इस त्योहार पर बजता हुआ सुनाई देता है.
जोश – वक्त के साथ-साथ भाई-बहन के प्यार की कहानी बदलती गई. और फिल्मों में भी इसे एक अलग अंदाज में दिखाया जाने लगा. इस फिल्म में शाहरुख खान-ऐश्वर्या राय भाई-बहन एक-दूसरे के भाई-बहन बने थे. इस कहानी में एक भाई अपनी बहन के लिए विलेन तक बन जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -