Raksha Bandhan 2023: लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करते हैं इन बॉलीवुड स्टार्स के भाई-बहन, जानिए क्या करते हैं काम
सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान के अलावा एक और बहन हैं- सबा अली खान. सबा को लाइमलाइट से दूर रहना पसंद है. पेशे से वह एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिपाशा बसु की छोटी बहन हैं विजेता बसु. बिपाशा की छोटी बहन भी एक समय में बॉलीवुड के सपने देखती थीं. कुछ वक्त पहले ही विजेता की शादी हुई है.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बहन शहनाज लालारुख खान के बारे में कम लोग ही जानते हैं. एसआरके की बहन बहुत कम मौकों पर कैमरे के सामने आती हैं. जब शाहरुख के माता पिता की मौत हो गई थी उसके बाद बहन डिप्रेशन में चली गई थीं. ऐसे में शाहरुख ही थे जिन्होंने शहनाज को संभाला था. रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज लालारुख खान भाई शाहरुख के साथ ही उनके बंगले मन्नत में रहती हैं
दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण उनकी शादी के वक्त चर्चा में आई थीं. दीपिका की बहन पेशे से खिलाड़ी हैं. वह एक गॉल्फ प्लेयर हैं. अनीशा कैमरे को कम पसंद करती हैं. जीजा रणवीर के साथ अनीशा की खूब पटती है.
वहीं दीपिका के पति रणवीर भी अपनी बड़ी बहन से बहुत प्यार करते हैं. उनकी बहन रितिका सिंह भी उनका एक मां की तरह ख्याल रखती हैं. अपनी बहन को लेकर एक इंटरव्यू में रणवीर ने कहा था- मैं अपनी बहन को पाकर बहुत लकी फील करता हूं. वहीं एक अवॉर्ड फंक्शन में भी अपनी सक्सेस का क्रेडिट रणवीर ने परिवार समेत अपनी बहन रितिका को भी दिया था. रितिका को भी एक्टिंग का शौक रहा है, रिपोर्ट्स के मुताबिक रितिका एक टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं.
कार्तिक आर्यन जितने नटखट हैं, वह अपनी बहन के साथ उतनी ही मस्ती करते हैं, कार्तिक की बहन कृतिका तिवारी पेशे से डॉक्टर हैं. अक्सर कार्तिक अपनी बहन के साथ मस्ती भरे वीडियोज शेयर करते रहते हैं, जिसमें दोनों भाई बहन की बॉन्डिंग झलकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -