एक्सप्लोरर
Raksha Bandhan Jewellery Ideas: रक्षाबंधन के त्योहार पर खुद को स्टाइलिश आउटफिट्स के साथ ऐसी ज्वैलरी पहनकर बनाएं खास, देखते रह जाएंगे लोग
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/137f6deac4666708dc93d0d105e0af7a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड स्टाइलिश ज्वैलरी
1/7
![1. भारत में जब बात त्योहारों की हो तो महिलाएं उसके लिए खास तैयारी करती हैं, घर की सुदर सजावट के साथ वो खुद को स्टाइलिश और खूबसूरत दिखाने से भी पीछे नहीं हटती है. जब मौका रक्षाबंधन का हो तो वो कैसे इससे पीछे रह सकती हैं. बात फैशन की हो तो बॉलीवुड ने हमेशा ही बाजी मारी है. राखी के त्योहार पर खुद को अलग दिखाने के लिए इनसे इंस्पिरेशन जरूर ले सकते हैं. स्टाइलिश आउटफिट्स के साथ हीरोइंस की ज्वैलरी इसमें आपकी मदद जरुर करेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/2e1ae33ab6c5872477aefde189be898396aa4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1. भारत में जब बात त्योहारों की हो तो महिलाएं उसके लिए खास तैयारी करती हैं, घर की सुदर सजावट के साथ वो खुद को स्टाइलिश और खूबसूरत दिखाने से भी पीछे नहीं हटती है. जब मौका रक्षाबंधन का हो तो वो कैसे इससे पीछे रह सकती हैं. बात फैशन की हो तो बॉलीवुड ने हमेशा ही बाजी मारी है. राखी के त्योहार पर खुद को अलग दिखाने के लिए इनसे इंस्पिरेशन जरूर ले सकते हैं. स्टाइलिश आउटफिट्स के साथ हीरोइंस की ज्वैलरी इसमें आपकी मदद जरुर करेगी.
2/7
![अनुष्का शर्मा का ये लुक किसी भी लड़की का सपना हो सकता है, खूबसूरत मल्टी-कलर्ड ट्रेडिशनल लहंगे के साथ उन्होंने हेवी मोती और जेम्स की ज्वैलरी पहनी हैं जो उनके लुक को बेहतरीन बना रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/4b7ec941d3edd78c22dad83dfa27417a57f90.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का शर्मा का ये लुक किसी भी लड़की का सपना हो सकता है, खूबसूरत मल्टी-कलर्ड ट्रेडिशनल लहंगे के साथ उन्होंने हेवी मोती और जेम्स की ज्वैलरी पहनी हैं जो उनके लुक को बेहतरीन बना रही है.
3/7
![स्टाइल के मामले में कैटरीना कैफ भी कभी किसी से पीछे नहीं रही हैं, अगर राखी के दिन आप उनकी तरह कोई साड़ी पहन रही हैं तो ये एलीगेंट सी छोटी-छोटी बालियां काफी अच्छी लगेगी. लेकिन अगर आप हेवी ज्वैलरी की शौकीन हैं तो उसका ऑप्शन भी हमेशा आपके पास है ही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/1a7bd766573a24b2551ee812542b85270dcf0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्टाइल के मामले में कैटरीना कैफ भी कभी किसी से पीछे नहीं रही हैं, अगर राखी के दिन आप उनकी तरह कोई साड़ी पहन रही हैं तो ये एलीगेंट सी छोटी-छोटी बालियां काफी अच्छी लगेगी. लेकिन अगर आप हेवी ज्वैलरी की शौकीन हैं तो उसका ऑप्शन भी हमेशा आपके पास है ही.
4/7
![सोनम कपूर को यूं ही बॉलीवुड की फैशनिस्टा नहीं कहा जाता, वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल लुक तक वो अक्सर खुद को ऐसे स्टाइल करती है कि हर कोई देखता रह जाता है, अब व्हाइट साड़ी के साथ उनके लंबे डायमंड की झुमके ही देख लीजिए, या फिर छोटी सी चंकी लुक देती उनकी ये टॉप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b099d0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम कपूर को यूं ही बॉलीवुड की फैशनिस्टा नहीं कहा जाता, वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल लुक तक वो अक्सर खुद को ऐसे स्टाइल करती है कि हर कोई देखता रह जाता है, अब व्हाइट साड़ी के साथ उनके लंबे डायमंड की झुमके ही देख लीजिए, या फिर छोटी सी चंकी लुक देती उनकी ये टॉप्स
5/7
![विश्व सुंदरी ऐश्वर्या को ट्रेडिशनल आउटफिट्स काफी पसंद हैं. साड़ी,सूट, लहंगे में उनका लुक होश उड़ाने वाला लगता है. रेड कलर के शरारा के साथ उन्होंने जो झुमके केरी किए हैं उससे उनकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ गई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/42766098a72b2b10f4eca2f27d9c61678da0e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या को ट्रेडिशनल आउटफिट्स काफी पसंद हैं. साड़ी,सूट, लहंगे में उनका लुक होश उड़ाने वाला लगता है. रेड कलर के शरारा के साथ उन्होंने जो झुमके केरी किए हैं उससे उनकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ गई हैं.
6/7
![अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का गले में चोकर प्रेम तो किसी से छुपा नहीं हैं. अक्सर अपने ट्रेडिशनल लुक के साथ वो हेवी पोल्की और मोतियों की हेवी ज्वैलरी ट्राई करती हैं. लेकिन कई बार उन्हें लंबे लटकन और हाथो में मोटे हेवी कंगन के साथ भी देखा गया है. उनका ये लुक भी गजब ढा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/ac47e63def3879b21c2eee2bb52b55bdc82d4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का गले में चोकर प्रेम तो किसी से छुपा नहीं हैं. अक्सर अपने ट्रेडिशनल लुक के साथ वो हेवी पोल्की और मोतियों की हेवी ज्वैलरी ट्राई करती हैं. लेकिन कई बार उन्हें लंबे लटकन और हाथो में मोटे हेवी कंगन के साथ भी देखा गया है. उनका ये लुक भी गजब ढा रहा है.
7/7
![अगर आप इस बार अपने लुक को थोड़ा अलग दिखाने की कोशिश कर रही है तो आलिया भट्ट का सिंपल और एलीगेंट लुक आपको काफी मदद करेगा. आलिया ने पिंक कलर के लहंगे के साथ हल्की और एलीगेंट की ज्वैलरी ट्राई की है. हाथों में उन्होंने मेटल के कंगन पहने हैं. उनके इस स्टाइल के आगे कोई भी अपना दिल हार जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/7c21b7af2a0f391e8097ed72e5e8f49c37be6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप इस बार अपने लुक को थोड़ा अलग दिखाने की कोशिश कर रही है तो आलिया भट्ट का सिंपल और एलीगेंट लुक आपको काफी मदद करेगा. आलिया ने पिंक कलर के लहंगे के साथ हल्की और एलीगेंट की ज्वैलरी ट्राई की है. हाथों में उन्होंने मेटल के कंगन पहने हैं. उनके इस स्टाइल के आगे कोई भी अपना दिल हार जाएगा.
Published at : 20 Aug 2021 11:33 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)