Rakul Preet ने पोल्की तो Parineeti ने पहना एमराल्ड नेकलेस, यहां देखें बाकी एक्ट्रेसेस की आईकॉनिक ब्राइडल ज्वैलरी
रकुलप्रीत सिंह ने 21 फरवरी को जैकी भगनानी संग सात फेरे लिए हैं. एक्ट्रेस ने अपनी शादी के लिए पेस्टल कलर का लहंगा चुना है. वहीं, इसके साथ रकुलप्रीत ने हैवी डूटी पोल्की ज्वैलरी पहनी थी. इस ज्वैलरी के साथ एक्ट्रेस का लुक काफी प्यारा लग रहा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपरिणीति चोपड़ा ने पिछले साल राघव चड्डा संग सात फेरे लिए हैं. एक्ट्रेस ने भी अपने ब्राइडल लुक को काफी एलिगेंट रखा था. उन्होंने अपने पेस्टल कलर के लहंगे के साथ मल्टी लेयर्ड अनकट नेकलेस पहना था. इसमें रशियन और जम्बियन एमराल्ड लगे हुए थे.
कियारा आडवानी भी पिछले साल सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनियां बनी थी. उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना था. इसके साथ एक्ट्रेस ने ग्रिन स्टोन की डायमंड की ज्वैलरी पहनी थी. मनीष मल्होत्रा की इस ज्वैलरी में एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही थीं.
आलिया भट्ट ने सबसे हटकर अपने ब्राइडल लुक के लिए लहंगे को नहीं बल्कि साड़ी को चुना. उन्होंने बेज कलर की साड़ी पहनी थी, जिसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग नेकलेस पहना था. आलिया ने कुंदन स्टोन से जड़ी सब्यसांची की ज्वैलरी पहनी थी.
कैटरीना कैफ लाल जोड़ा पहन विक्की कौशल की दुल्हन बनीं थी. अपने ब्राइडल लुक के लिए एक्ट्रेस ने डायमंड के साथ 22 कैरेट की गोल्ड ज्वैलरी का चुना था. सब्यसांची का ये नेकलेस बेहद खूबसूरत लग रहा था.
दीपिका पादुकोण ने अपने ब्राइडल लुक के लिए स्टेटमेंट नेकलेस को चुना था. इसके साथ एक्ट्रेस ने माथा पट्टी, चोकर के साथ रानी हार और हैवी चांद बाली पहनी थी. इस लुक में एक्ट्रेस प्रॉपर इंडियन ब्राइडल लग रही थीं.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने ब्राइडल लुक के लिए सुर्ख रंग का जोड़ा चुना था. इस लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत डायमंड का सेट पहना था. इसमें जैप्निस पर्ल के लाथ 22 कैरेट का गोल्ड भी था. हैवी नेकलेस के साथ प्रियंका ने स्टड एयरिंग्स पहने थे.
अनुष्का शर्मा अपनी शादी के दिन बेहद खूबसूरत लगी थीं. उन्होंने पिंक लहंगा चुना था. इसके साथ एक्ट्रेस ने डायमंड से जड़ा हुआ चोकर पहना था. इसके साथ अनुष्का ने माथा पट्टी और एयरिंग्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था.
अथिया शेट्टी पिछले साल शादी के बंधन में बंधी हैं. उन्होंने अपने पेस्टल कलर के ब्राइडल लहंगे के साथ पोल्की नेकलेस पहना था. ये खूबसूरत नेकलेस उनके ब्राइडल लुक को चार चांद लगा रहा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -