Rakul-Jackky Sangeet Night: रकुल प्रीत सिंह की ड्रीमी संगीत नाइट, दुल्हनियां को गोद में उठाए दिखे जैकी भगनानी
रकुल और जैकी ने अपने संगीत पर रोमांटिक परफॉर्मेंस दी थी. कपल ने एनिमल के सॉन्ग 'पहले भी में' पर डांस किया था. अब रकुल ने संगीत की फोटोज भी शेयर कर दी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंगीत के लिए रकुल ने व्हाइट कलर का लहंगा कैरी किया था. उन्होंने फुल स्लीव का ब्लाउज मैच किया था. पूरे लुक को उन्होंने नेकलेस और ओपन हेयर से कंप्लीट किया. साथ ही न्यूड मेकअप लिया. उनके आउटफिट को फाल्गुनी शेन पीकॉक ने डिजाइन किया था.
वहीं जैकी की बात करें तो वो ब्लैक कलर के सूट में हैंडसम लग रहे थे. कपल साथ में बेहद खुश और एक्साइटेड नजर आया.
फोटोज शेयर करते हुए रकुल ने लिखा- ड्रीमी रात. बता दें कि रकुल और जैकी की शादी 21 फरवरी को हुई थी. उन्होंने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.
सोशल मीडिया पर रकुल की शादी की तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. उन्होंने अपनी शादी के लिए रेड कलर को छोड़, पेस्टल कलर चुना. दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर लग रहे थे.
शादी के बाद रकुल और जैकी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कपल ट्रेडिशनल लुक में नजर आया. रकुल ने सिंदूर, मंगलसूत्र और चूड़ा फ्लॉन्ट किया. वहीं ब्लैक शेड्स लगाए जैकी नजर आए.
बता दें कि रकुल प्रीत सिंह ने पहली रसोई की झलक भी फैंस के साथ शेयर कर दी है. उन्होंने पहली रसोई में हलवा बनाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -