Rakul Preet Singh और जैकी भगनानी करेंगे इस लग्जरी होटल में शादी, जानें कितना है एक रात का खर्च
इन दिनों बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में एक जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की शादी के खूब चर्चे हैं. जैकी और रकुल की शादी 21 फरवरी को गोवा के एक होटल में होगी. जैकी-रकुल गोवा के एक लग्जरी होटल से अपनी शादी के सभी फंक्शन करेंगे जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह काफी समय से जैकी भगवानी को डेट कर रही थीं और अब फाइनली दोनों शादी करने वाले हैं. उनकी शादी को लेकर कई खबरें सामने आई हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चे साउथ गोवा में स्थित ITC होटल के हैं. इस होटल का एक रात का खर्चा क्या है और इसकी खासियत क्या है, इसके बारे में आपको बताते हैं.
साउथ गोवा में स्थित लग्जरियस आईटीसी होटल एक खूबसूरत रिजॉर्ट जैसा है. आईटीसी की वेबसाइट के मुताबिक, ये होटल 45 एकड़ में बनाया गया है जिसमें 246 कमरे हैं. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, आईटीसी ग्रैड होटल में एक रात ठहरने का खर्चा 75 हजार रुपये प्लस टैक्स आता है.
होटल के अंदर स्विमिंग पूल, बार, जिम, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल और कई सारे लग्जरी कमरे हैं. इस होटल में भारत और दूसरे देश से गोवा घूमने आए रिच लोग ठहरते हैं. इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर इस होटल से जुड़ी तमाम फैसिलिटी के बारे में विस्तार से बताया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की ग्रैंड वेडिंग के लिए आईटीसी होटल में लगभग 35 कमरे बुक किए गए हैं. जहां उनके फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स ठहरने वाले हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, रकुल-जैकी की शादी में इको फ्रेंडली चीजों को महत्वता दी गई है.
खबर है कि रकुल-जैकी की शादी में शामिल होने वाले सभी गेस्ट को ऑनलाइन इनविटेशन भेजा गया है. उनकी शादी में कोई पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे और ना ही ऐसी कोई चीज होगी जिससे वातावरण प्रदूषित हो.
जानकारी के लिए बता दें, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपने रिलेशनशिप को साल 2021 में पब्लिकली एक्सेप्ट किया था. उसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों अपने प्यार पर खुलकर रिएक्शन्स देते हैं. 21 फरवरी को अब रकुल-जैकी शादी करके पति-पत्नी बन जाएंगे.
गौरतलब है कि जैकी भगनानी ने बॉलीवुड में फालतू, कल किसने देखा, मित्रों जैसी फिल्में की हैं. जैकी का एक्टिंग करियर फ्लॉप रहा है लेकिन अब वो अपने पिता वासु भगनानी के होम प्रोडक्शन पूजा एंटरटेनमेंट को संभालते हैं और बतौर प्रोड्यूसर फिल्में करते हैं. वहीं रकुल प्रीत सिंह ने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है, और अभी भी एक्टिव हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -