तेलुगु फिल्मों में काम ना होने की रिपोर्ट पर भड़कीं Rakul Preet Singh, कहा- साल में सिर्फ 6 फिल्में ही कर सकती हूं
साउथ और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस बन चुकी रकुल प्रीत सिंह पिछले कुछ दिनों से अपने काम को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में ये कहा गया था कि, अब टॉलीवुड फिल्मों में रकुल के लिए कोई काम नहीं है.वहीं अब इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए रकुल प्रीत सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन मीडिया रिपोर्ट्स पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने एक ट्वीट किया और लिखा कि, है मुझे आश्चर्य है कि मैंने ऐसा कब कहा. दोस्तों साल में सिर्फ 365 दिन होते हैं और अगर आप 6 से ज्यादा फिल्मों को एडजस्ट करने में मदद कर सकते हैं जो मैं अभी कर रही हूं तो कृपया मेरी मदद करें.
वहीं रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि रकुल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें तेलुगु फिल्मों के लिए फिलहाल कोई ऑफर नहीं मिल रहे हैं क्योंकि वो हिंदी में बैक-टू-बैक कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.
बता दें कि रकुल को आखिरी बार साल 2020 में आई फिल्म चेक में नितिन और प्रिया प्रकाश वारियर के साथ देखा गया था.
वहीं बॉलीवुड की बात करें तो उन्हें आखिरी बार सरदार का ग्रैंडसन में अर्जुन कपूर और नीना गुप्ता के साथ देखा गया था. हालांकि उनकी इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था.
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए, उन्होंने बताया था कि, ये फिल्म सिर्फ एक दादी और उसके पोते के बारे में नहीं है. ये परिवार के लिए अलग हद तक जाने वाले लोगों के बारे में है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल बहुत जल्द अनुभूति कश्यप की कॉमेडी-ड्रामा डॉक्टर जी, अजय देवगन की Mayday और इंद्र कुमार की एक कॉमेडी में नजर आने वाली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -