एक्सप्लोरर
Rakulpreet Karwachauth: कमर पर बेल्ट बांधकर रकुलप्रीत ने सेलिब्रेट किया पहला करवाचौथ, जैकी ने भी रखा व्रत
Rakulpreet Karwachauth Celebration: रकुलप्रीत सिंह का शादी के बाद ये पहला करवाचौथ था. जिसके लिए वो सुपर एक्साइटेड थीं. रकुल ने बैक इंजरी के साथ ये दिन सेलिब्रेट किया और फोटोज शेयर की हैं.
![Rakulpreet Karwachauth Celebration: रकुलप्रीत सिंह का शादी के बाद ये पहला करवाचौथ था. जिसके लिए वो सुपर एक्साइटेड थीं. रकुल ने बैक इंजरी के साथ ये दिन सेलिब्रेट किया और फोटोज शेयर की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/21/65394ba3a45358a0c024c4619932cc971729475399716355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रकुल प्रीत सिंह को हाल ही में पीठ में चोट लग गई थी. जिसके बाद से वो बेड रेस्ट पर हैं. बेड रेस्ट पर होने के बावजूद उन्होंने करवाचौथ का व्रत रखा था. जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को दिखाई है.
1/6
![रकुल ने कमर में चोट लगने के बावजूद पति जैकी भगनानी के लिए व्रत रखा था. खास बात ये है कि जैकी ने भी रकुल के लिए व्रत रखा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/21/e1273e106da8ba6d2c0fbd18dc3721c9cf5c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रकुल ने कमर में चोट लगने के बावजूद पति जैकी भगनानी के लिए व्रत रखा था. खास बात ये है कि जैकी ने भी रकुल के लिए व्रत रखा.
2/6
![रकुल ने करवाचौथ सेलिब्रेशन की ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने चांद देखने के साथ अपनी सरगी भी फैंस को दिखाई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/21/9ca087be86a5e35e8c10fa91b4562a2e520ba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रकुल ने करवाचौथ सेलिब्रेशन की ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने चांद देखने के साथ अपनी सरगी भी फैंस को दिखाई है.
3/6
![रकुल और जैकी ने इस खास दिन पर ट्विनिंग की. दोनों रेड आउटफिट में बहुत ही प्यारे लग रहे थे. फोटोज में रकुल की बैक पर बेल्ट बंधी हुई नजर आई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/21/08e2170582c317872388a35c2b741bd89f0ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रकुल और जैकी ने इस खास दिन पर ट्विनिंग की. दोनों रेड आउटफिट में बहुत ही प्यारे लग रहे थे. फोटोज में रकुल की बैक पर बेल्ट बंधी हुई नजर आई.
4/6
![उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-मेरा सूरज, चाँद, ब्रह्मांड, मेरा सबकुछ. हमारी तरफ से आपको करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/21/71b909736e193a2ec18ee9d662a235d02fb84.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-मेरा सूरज, चाँद, ब्रह्मांड, मेरा सबकुछ. हमारी तरफ से आपको करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं.
5/6
![रकुल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बताया था कि उनके लिए जैकी ने भी व्रत रखा था. उन्होंने अपनी मेंहदी फ्लॉन्ट करते हुए लिखा था- मेरी लाइफ.मुझे बहुत भूख लगी है मगर मैं खा नहीं सकती हूं.हीहीही, जब पति ने भी व्रत रखा हो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/21/c5ad2e4ad59bb5d062acd67d74dc845d21450.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रकुल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बताया था कि उनके लिए जैकी ने भी व्रत रखा था. उन्होंने अपनी मेंहदी फ्लॉन्ट करते हुए लिखा था- मेरी लाइफ.मुझे बहुत भूख लगी है मगर मैं खा नहीं सकती हूं.हीहीही, जब पति ने भी व्रत रखा हो.
6/6
![बता दें रकुल और जैकी की शादी धूमधाम से गोवा में हुई थी. उन्होंने हर सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. उनकी शादी की फोटोज खूब वायरल हुई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/21/355a70db687140017ec70b0c64603eb692123.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें रकुल और जैकी की शादी धूमधाम से गोवा में हुई थी. उन्होंने हर सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. उनकी शादी की फोटोज खूब वायरल हुई थीं.
Published at : 21 Oct 2024 07:30 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)