Rakulpreet Karwachauth: कमर पर बेल्ट बांधकर रकुलप्रीत ने सेलिब्रेट किया पहला करवाचौथ, जैकी ने भी रखा व्रत
रकुल ने कमर में चोट लगने के बावजूद पति जैकी भगनानी के लिए व्रत रखा था. खास बात ये है कि जैकी ने भी रकुल के लिए व्रत रखा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरकुल ने करवाचौथ सेलिब्रेशन की ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने चांद देखने के साथ अपनी सरगी भी फैंस को दिखाई है.
रकुल और जैकी ने इस खास दिन पर ट्विनिंग की. दोनों रेड आउटफिट में बहुत ही प्यारे लग रहे थे. फोटोज में रकुल की बैक पर बेल्ट बंधी हुई नजर आई.
उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-मेरा सूरज, चाँद, ब्रह्मांड, मेरा सबकुछ. हमारी तरफ से आपको करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं.
रकुल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बताया था कि उनके लिए जैकी ने भी व्रत रखा था. उन्होंने अपनी मेंहदी फ्लॉन्ट करते हुए लिखा था- मेरी लाइफ.मुझे बहुत भूख लगी है मगर मैं खा नहीं सकती हूं.हीहीही, जब पति ने भी व्रत रखा हो.
बता दें रकुल और जैकी की शादी धूमधाम से गोवा में हुई थी. उन्होंने हर सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. उनकी शादी की फोटोज खूब वायरल हुई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -