पॉकेट मनी के लिए की थी इस हसीना ने पहली फिल्म, फिर रातों रात बनीं स्टार, कई फिल्मों से हुई थीं रिप्लेस
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं रकुल प्रीत सिंह हैं. रकुल दिल्ली के एक पंजाबी परिवार से हैं. उनके पिता एक सेना अधिकारी के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने धौला कुआं में आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की. ऑडिशन के लिए लंबी कतारों में लगने और कई रिजेक्शन का सामना करने के बाद, उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि रकुल ने 18 साल की उम्र में कॉलेज में रहते हुए मॉडलिंग शुरू कर दी थी. वहीं पॉकट मनी क लि लिए उन्होंने 18 की उम्र में ही फिल्म साइन की थी. इसक बाद इंडस्ट्री में उनकी सफल जर्नी शुरू हुई थी.
रकुल प्रीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म गिल्ली (2009) से की थी. उन्होंने तेलुगु और तमिल सिनेमा में में भी काम किया और केराटम (2011), थडैयारा थाक्का (2012) और वेंकटाद्रि एक्सप्रेस (2013), पांडागा चेस्को (2015), सर्रेनोडु (2016), ध्रुव (2016), नन्नाकु प्रेमथो (2016), रारंडोई वेदुका चुधम (2017), और स्पाइडर (2017) में अपनी परफॉर्मंस से क्रिटिक्स और जनता को खूब इम्प्रेस किया.
रकुल ने साल 2014 की हिट फिल्म ‘यारियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिल गई थी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई स्टार्स के साथ काम किया.
रकुल ने अजय देवगन की हिट कॉमेडी ‘दे दे प्यार दे’ में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था. हालांकि अपनी इस जर्नी के दौरान रकुल को कई फिल्मों से भी निकाला गया था.
दरअसल रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर रकुल प्रीत सिंह ने खुलासा किया था कि उन्हें नेपोटिज्म की वजह से फिल्में गंवानी पड़ी थीं. उन्होंने कहा था, हां, ऐसा होता है, और मैंने फिल्में खो दी थीं, लेकिन मैं उस तरह की इंसान नहीं नहीं हूं जो नाराज होकर बैठ जाए. शायद वे फिल्में मेरे लिए नहीं थीं.
इंटरव्यू के दौरान रकुल ने खुलासा किया था कि शूटिंग के चार दिन बाद उन्हें प्रभास-स्टारर से रिप्लेस कर दिया गया था और उन्हें इसके बारे में इंफॉर्म भी नहीं किया गया था. क्ट्रेस ने कहा था, डेब्यू करने से पहले चार दिनों की शूटिंग के बाद मुझे एक फिल्म से हटा दिया गया था. यह प्रभास के साथ एक तेलुगु फिल्म थीय लेकिन कभी-कभी, जब आप उद्योग या इसके कामकाज के तरीके के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं, तो आप इसे नहीं लेते हैं.
रकुल ने आगे कहा था, “ मैं इतनी भोली थी कि मैंने सोचा, 'ओह, ठीक है उन्होंने मुझे हटा दिया है, शायद यह मेरे लिए नहीं था, मैं कुछ और करूंगी'
वहीं पिछले कुछ सालों से रकुल के करियर की गाड़ी पटरी से उतरी हुई है. उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुई हं. रकुल की हालिया फ्लॉप फिल्मों में इंडियन 2, थैंक गॉड, रनवे 34, अटैक, सरदार का ग्रैंडसन शामिल हैं. उनकी एकमात्र हिट तमिल फिल्म अयलान थी.
रकुल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने 2024 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी से शादी की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -