Rakul Preet के आउटफिट से ज्यादा हीरे से जड़े इयररिंग्स पर फिदा हुए फैंस, क्या लगा सकते हैं कीमत का अंदाजा?
एक्ट्रेस रकुल प्रीत (Rakul Preet Singh) अपनी एक्टिंग के अलावा चार्मिंग फेस और क्यूट स्माइल के लिए भी जानी जाती हैं. उनका हर अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है. एक्ट्रेस अपने वेस्टर्न अंदाज के अलावा ट्रेडिशनल आउटफिट में भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. हालांकि, इस बार वह अपने आउटफिट नहीं, बल्कि एसेसरीज के लिए सुर्खियों में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरकुल प्रीत सिंह का पंजाबी बबली लुक फैंस को बेहद पसंद है. उनके पास हर मौके के लिए आउटफिट्स हैं. हाल ही में बॉलीवुड में हुई दीवाली पार्टी के मौके पर एक्ट्रेस का एथनिक व ग्लैमरस लुक सामने आया था.
तस्वीर में आप देख सकते हैं रकुल ने लेमन ग्रीन कलर का स्लीवलेस शरारा सेट पहना हुआ है. ओपन वेवी हेयरस्टाइल में वह काफी अच्छी लग रही हैं, लेकिन फैंस का ध्यान खींच रहा है सिल्वर डैंग्लर.
रकुल के इस पूरे लुक में जो एक चीज सबसे ज्यादा हाईलाइटेड है, वह उनकी ये बड़ी साइज की ओवल शेप्ड इयररिंग्स ही है, जिसकी कीमत भी आपको हैरान कर देगी.
रकुल ने अपने लुक को रितिका सचदेवा द्वारा हीरे से जड़े शेल सिल्वर प्लेटेड डैंगलर्स से एक्सेसराइज़ किया है और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 4,400 रुपये है.
वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी रकुल अपने आउटफिट के बजाए इयररिंग्स से लोगों का अटेंशन पाने में कामयाब रही हैं.
आप भी अगर वेडिंग सीजन में अपने लुक को हाइलाइट करना चाहती हैं तो यह इयररिंग्स सबसे परफेक्ट है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -