क्यों चार दिन की शूटिंग के बाद फिल्म से बाहर हुई थीं रकुल प्रीत सिंह, एक्टर ने किया था चौंकाने वाला खुलासा
![क्यों चार दिन की शूटिंग के बाद फिल्म से बाहर हुई थीं रकुल प्रीत सिंह, एक्टर ने किया था चौंकाने वाला खुलासा क्यों चार दिन की शूटिंग के बाद फिल्म से बाहर हुई थीं रकुल प्रीत सिंह, एक्टर ने किया था चौंकाने वाला खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/15/9c8199ec05d93acc02e4f6ce30635c1e5e5ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
दरअसल रकुल प्रीत सिंह हाल ही में रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में पहुंची थी. जहां एक्ट्रेस ने अपने करियर को लेकर कई बड़े खुलास किए. इस दौरान एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि ‘वेंकटाद्री एक्सप्रेस’ से पहले एक बड़ी फिल्म उनसे छीन गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![क्यों चार दिन की शूटिंग के बाद फिल्म से बाहर हुई थीं रकुल प्रीत सिंह, एक्टर ने किया था चौंकाने वाला खुलासा क्यों चार दिन की शूटिंग के बाद फिल्म से बाहर हुई थीं रकुल प्रीत सिंह, एक्टर ने किया था चौंकाने वाला खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/15/21157d1c05dd5d6f95709f62fa5e46ed546ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
रकुल ने बताया कि ‘वेंकटाद्री एक्सप्रेस’ से पहले वो सुपरस्टार प्रभास के साथ एक फिल्म करने वाली थी. इसके लिए उन्होंने चार दिन की शूटिंग भी कर ली थी. लेकिन फिर रातोंरात उन्हें फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया.
![क्यों चार दिन की शूटिंग के बाद फिल्म से बाहर हुई थीं रकुल प्रीत सिंह, एक्टर ने किया था चौंकाने वाला खुलासा क्यों चार दिन की शूटिंग के बाद फिल्म से बाहर हुई थीं रकुल प्रीत सिंह, एक्टर ने किया था चौंकाने वाला खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/15/d6a92a4aac39905739929a17b72edc5e39e6e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
रकुल ने कहा कि, मुझे उसका रीजन भी नहीं पता, इसके बाद मैं काफी दिनों तक मायूस भी रही थी और मुझे अपने इम्प्रेशन को लेकर चिंता होने लगी थीय
इसके साथ ही रकुल ने ये भी खुलासा किया कि, एमएस धोनी की बायोपिक भी पहले उन्हें ऑपर की गई थी. लेकिन उस फिल्म से भी उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था.
हालांकि ये फिल्म रकुल के हाथ से टाइम ना होने की वजह से गई थी. एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे अच्छी फिल्म खोने का काफी दुख भी हुआ था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत को आखिरी बार फिल्म ‘इंडियन 2’ में कमल हासन के साथ देखा गया था.
बताते चलें कि रकुल प्रीत सिंह ने एक्टर और फिल्ममेकर जैकी भगनानी से शादी की है. दोनों इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -