Rakul-Jackky Pics: रकुल-जैकी ने मुंबई पहुंचते ही मीडिया को बांटी मिठाई,अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं एक्टर की दुल्हन रकुल
दरअसल जैकी और रकुल गोवा में अपनी ड्रीम वेडिंग कर मुंबई वापस लौट आए हैं. इस दौरान दोनों की ट्रेडिशनल लुक में दिखे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजैकी भगनानी की नई नवली दुल्हन रकुल एयरपोर्ट पर येलो कलर का अनारकली सूट पहने नजर आई.
रकुल के इस खूबसूरत लुक में उनका चूड़ा, हाथों की मेहंदी, मांग का सिंदूर और गले का मंगलसूत्र चार चांद लगा रहे हैं.
वहीं जैकी एयरपोट पर चिकनकारी कुर्ता सेट में दिखे. जिन्होंने आंखों पर चश्मा लगाकर अपना लुक डेशिंग बनाया.
इस न्यूली वेड कपल ने एयरपोर्ट पर मौजूद मीडिया को अपने हाथों से मिठाई दी और उनका शुक्रिया भी अदा किया.
बता दें कि जैकी और रकुल ने 21 फरवरी को गोवा में सिख और सिंधी रीति-रिवाजों से शादी की है. जिसकी तस्वीरें इंटरनेट प वायरल हो रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -