Rakul- Jackky Wedding Album: हल्दी-मेहंदी से लेकर सिंदूरदान तक, देखें रकुल-जैकी की शादी की सभी रस्मों की तस्वीरें...
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी के फंक्शन दोनों की हल्दी सेरेमनी से शुरू हुए. जिसमें ये कपल फूलों से सजी जगह के बीच हल्दी के रंग में रंगा नजर आया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान रकुल जहां पर्पल कलर के फ्लोरल लहंगे में दिखी. वहीं जैकी भगनानी लाइट ब्राउन कुर्ते में नजर आए.
हल्दी के बाद जैकी और रकुल समुद्र के पानी के बीच एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए.
हल्दी के बाद दोनों की मेहंदी सेरेमनी भी बहुत ही धूमधाम के साथ की गई. जिसमें रकुल रेड कलर की ड्रेस में नजर आई और उन्होंने चोटी भी बांधी हुई है.
मेहंदी के बाद ये स्टार कपल अपनी संगीत और कॉकटेल पार्टी में एक-दूजे संग डांस करता हुआ नजर आया. इसमें जैकी ने अपनी दुल्हन को गाना भी डेडीकेट किया था.
इसके बाद शुरू हुई रकुल और जैकी की ड्रीम वेडिंग की रस्में. जिसमें दोनों ने पहले सिख रीति-रिवाजों से शादी की. इस दौरान रकुल व्हाइट कलर के जरीदार लहंगे में नजर आई.
सिख रिवाज से शादी के बाद जैकी और रकुल ने सिंधी रीति-रिवाजों से सनसेट की बीच फेरे लिए. इसमें रकुल ने शादी के मंडप में लाइट पिंक कलर का लहंगा पहनकर बहुत ही ग्रैंड एंट्री ली.
मडंप में आते ही दुल्हन बनी रकुल ने अपने होने वाले जीवनसाथी जैकी को गले लगाकर अपनी खुशी जाहिर की.
फिर दोनों जयमाला के वक्त मस्ती करते हुए दिखाई दिए. जब जैकी अपनी दुल्हन को माला पहना रहे थे तो रकुल ने उनके काफी मजे लिए.
जयमाला के बाद रकुल और जैकी ने ढलती शाम के साथ एक-दूजे का हाथ थामकर सात जन्म के बंधन में बंधने के लिए फेरे लिए.
फेरों के बाद जैकी ने अपनी दुल्हन को एक सुंदर सा मंगलसूत्र पहनाया. इस दौरान दोनों काफी ज्यादा खुश भी नजर आए.
रकुल को मंगलसूत्र पहनाने के बाद जैकी ने उनकी मांग में सिंदूर भरकर सात जन्म के लिए अपनी पत्नी बना लिया.इस वक्त रकुल की आंखों में खुशी के आंसू भी दिखे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -