Rakul-Jackky Wedding: गोवा में शादी से पहले रकुल-जैकी ने सिद्धिविनायक मंदिर में टेका माथा, पिंक सूट में बेहद प्यारी लगीं होने वाली 'दुल्हनिया'
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी, 2024 को गोवा में क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे. वहीं कपल के प्री वेडिंग फेस्टिवल 18 फरवरी से शुरू हो जाएंगे. साउथ गोवा में आईटीसी ग्रैंड कपल का वेडिंग वेन्यू है. वहीं गोवा में शादी से पहले रकुल और जैकीने आज मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर बप्पा के आगे माथा टेका और आशीर्वाद लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोने वाले दूल्हा-दुल्हन इस दौरान एथनिक आउटफिट में बप्पा के दर्शन करने पहुंचे थे.
रकुल ने पिंक कलर का लॉन्ग सूट पहना हुआ था और मैचिंग दु्पट्टा लिया हुआ था.
रकुल ने मिनिमल मेकअप किया था और बालों की पोनिटेल बनाई हुई थी. एक्ट्रेस ने ब्लैक सनग्लासेस के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था.
रकुल प्रीत सिंह के चेहरे पर खूब ब्राइडल ग्लो नजर आ रहा था.
वहीं रकुल के होने वाले दूल्हे मियां जैकी भगनानी भी लेमन कलर के कुर्ते के साथ ब्लैक पैंट में खूब जंच रहे थे.
रकुल और जैकी की जोड़ी एक साथ काफी अच्छी लग रही थी.इस दौरान पैप्स ने कपल की जमकर तस्वीरें क्लिक की.
रकुल और जैकी ने मंदिर में जाकर माथा टेका इसके बाद रकुल रानी कलर का दुप्पट्टा और जैकी ब्लू कलर का शॉल लिए माथे पर तिलक लगाए नजर आए.
रकुल और जैकी ने मंदिर में दर्शन करने के बाद पैप्स के लिए जमकर पोज भी दिए.
कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस दोनों की जोड़ी को बेस्ट बता रहे हैं. फिलहाल हर कोई रकुल और जैकी की गोवा वेडिंग के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -