एक्सप्लोरर
कई बड़े सितारों संग किया काम, बनी पैन इंडिया स्टार, प्रोड्यूसर संग शादी के बाद फ्लॉप हुआ इस हसीना का करियर
इस एक्ट्रेस ने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया और पैन इंडिया स्टार बन गईं. इसके बाद इन्होंने एक प्रोड्यूसर से शादी कर ली और तब से इस अभिनेत्री का करियर भी पटरी से उतर गया है.
![इस एक्ट्रेस ने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया और पैन इंडिया स्टार बन गईं. इसके बाद इन्होंने एक प्रोड्यूसर से शादी कर ली और तब से इस अभिनेत्री का करियर भी पटरी से उतर गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/26/4f4370cd628c912f58ffb64f897ecdfe1727318594812209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज हम यहां एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे जो 2009 से फिल्मों में एक्टिव हैं. उन्होंने अपने 13 साल के करियर में बड़े से बड़े सितारों के साथ अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अरुण विजय, महेश बाबू, राम पोथिनेनी और अल्लू अर्जुन से लेकर अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और सिद्धार्थ मल्होत्रा तक कई बड़े सितारों संग फिल्में की और अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में जगह भी बनाई. हालांकि, उन्हें बॉक्स-ऑफिस काफी निराशा भी झेलनी पड़ी है. वहीं एक प्रोड्यूसर से शादी के बाद उनके करियर में और गिरावट देखी गई है.
1/9
![हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं रकुल प्रीत सिंह हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/26/2f30c668d9f7990ceb752d0b814b444f1e85e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं रकुल प्रीत सिंह हैं.
2/9
![रकुल ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म गिल्ली (2009) से की थी. उन्होंने तेलुगु और तमिल सिनेमा में अभिनय किया और केराटम (2011), थडैयारा थाक्का (2012) और वेंकटाद्रि एक्सप्रेस (2013), पांडागा चेस्को (2015), सर्रेनोडु (2016), ध्रुव (2016) नन्नाकु प्रेमथो (2016), रारंडोई वेदुका चुधम (2017), और स्पाइडर (2017) सहित कई फिल्मों में अपने शानदार परफॉर्मेंस से क्रिटिक्स और जनता को इम्प्रेस किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/26/4aa2ccb48b7eed923f05207341edc52e60ed1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रकुल ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म गिल्ली (2009) से की थी. उन्होंने तेलुगु और तमिल सिनेमा में अभिनय किया और केराटम (2011), थडैयारा थाक्का (2012) और वेंकटाद्रि एक्सप्रेस (2013), पांडागा चेस्को (2015), सर्रेनोडु (2016), ध्रुव (2016) नन्नाकु प्रेमथो (2016), रारंडोई वेदुका चुधम (2017), और स्पाइडर (2017) सहित कई फिल्मों में अपने शानदार परफॉर्मेंस से क्रिटिक्स और जनता को इम्प्रेस किया.
3/9
![तमिल और तेलुगु सिनेमा के बाद रकुल ने बॉलीवुड में भी सफल डेब्यू किया. रकुल ने यारियां (2014) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने अजय देवगन की हिट कॉमेडी दे दे प्यार दे में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/26/3ab7c1ec75e54c0aceaffa3e390452d3aae4c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तमिल और तेलुगु सिनेमा के बाद रकुल ने बॉलीवुड में भी सफल डेब्यू किया. रकुल ने यारियां (2014) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने अजय देवगन की हिट कॉमेडी दे दे प्यार दे में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था.
4/9
![पिछले कुछ सालों से रकुल का करियर पटरी से उतरा हुआ है. वे कई फ्लॉप फिल्मों का हिस्सा रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/26/2036f7e847f1319349674a671e6924f98bd10.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछले कुछ सालों से रकुल का करियर पटरी से उतरा हुआ है. वे कई फ्लॉप फिल्मों का हिस्सा रही हैं.
5/9
![वहीं साल 2024 में रकुल ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और पूजा एंटरटेनमेंट के जैकी भगनानी से शादी कर ली. शादी के बाद एक्ट्रेस की कई फिल्में रिलीज हुईं जो फ्लॉप रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/26/cd016f40f4d4ad984e83bc177472cc3690bdb.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं साल 2024 में रकुल ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और पूजा एंटरटेनमेंट के जैकी भगनानी से शादी कर ली. शादी के बाद एक्ट्रेस की कई फिल्में रिलीज हुईं जो फ्लॉप रही हैं.
6/9
![रकुल की हालिया फ्लॉप फिल्मों में इंडियन 2, थैंक गॉड, रनवे 34, अटैक, सरदार का ग्रैंडसन शामिल हैं. उनकी एकमात्र हिट तमिल फिल्म अयलान थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/26/2589bac7a6cd179c8b16b570f0fefd1dc6835.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रकुल की हालिया फ्लॉप फिल्मों में इंडियन 2, थैंक गॉड, रनवे 34, अटैक, सरदार का ग्रैंडसन शामिल हैं. उनकी एकमात्र हिट तमिल फिल्म अयलान थी.
7/9
![रणवीर अल्लाहबादिया के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, रकुल ने खुलासा किया कि शूटिंग के चार दिन बाद उन्हें प्रभास-स्टारर फिल्म से बदल दिया गया था और उन्हें इसके बारे में इंफॉर्म भी नहीं किया गया था. रकुल ने कहा था,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/26/e448dde2e03d0d55398654430dbb17b84cd94.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणवीर अल्लाहबादिया के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, रकुल ने खुलासा किया कि शूटिंग के चार दिन बाद उन्हें प्रभास-स्टारर फिल्म से बदल दिया गया था और उन्हें इसके बारे में इंफॉर्म भी नहीं किया गया था. रकुल ने कहा था, "डेब्यू करने से पहले चार दिनों की शूटिंग के बाद मुझे एक फिल्म से हटा दिया गया था. ये प्रभास के साथ एक तेलुगु फिल्म थी. लेकिन कभी-कभी, जब आप इंडस्ट्री या इसके कामकाज के तरीके के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं, तो आप इसे नहीं लेते हैं."
8/9
![रकुल ने आगे कहा था, “मैं इतनी भोली थी कि, मैंने सोचा, 'ओह, ठीक है उन्होंने मुझे हटा दिया है, शायद यह मेरे लिए नहीं था, मैं कुछ और करूंगी.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/26/b08e865a830dcdcceb7ed569572f66922d78f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रकुल ने आगे कहा था, “मैं इतनी भोली थी कि, मैंने सोचा, 'ओह, ठीक है उन्होंने मुझे हटा दिया है, शायद यह मेरे लिए नहीं था, मैं कुछ और करूंगी.'
9/9
![रकुल की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही इंडियन 3 और दे दे प्यार दे 2 में नजर आएंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/26/1c41cfbf1a00d73cddae126b81c99ddd5b579.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रकुल की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही इंडियन 3 और दे दे प्यार दे 2 में नजर आएंगी.
Published at : 26 Sep 2024 08:25 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion