Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कई बड़े सितारों संग किया काम, बनी पैन इंडिया स्टार, प्रोड्यूसर संग शादी के बाद फ्लॉप हुआ इस हसीना का करियर
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं रकुल प्रीत सिंह हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरकुल ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म गिल्ली (2009) से की थी. उन्होंने तेलुगु और तमिल सिनेमा में अभिनय किया और केराटम (2011), थडैयारा थाक्का (2012) और वेंकटाद्रि एक्सप्रेस (2013), पांडागा चेस्को (2015), सर्रेनोडु (2016), ध्रुव (2016) नन्नाकु प्रेमथो (2016), रारंडोई वेदुका चुधम (2017), और स्पाइडर (2017) सहित कई फिल्मों में अपने शानदार परफॉर्मेंस से क्रिटिक्स और जनता को इम्प्रेस किया.
तमिल और तेलुगु सिनेमा के बाद रकुल ने बॉलीवुड में भी सफल डेब्यू किया. रकुल ने यारियां (2014) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने अजय देवगन की हिट कॉमेडी दे दे प्यार दे में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था.
पिछले कुछ सालों से रकुल का करियर पटरी से उतरा हुआ है. वे कई फ्लॉप फिल्मों का हिस्सा रही हैं.
वहीं साल 2024 में रकुल ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और पूजा एंटरटेनमेंट के जैकी भगनानी से शादी कर ली. शादी के बाद एक्ट्रेस की कई फिल्में रिलीज हुईं जो फ्लॉप रही हैं.
रकुल की हालिया फ्लॉप फिल्मों में इंडियन 2, थैंक गॉड, रनवे 34, अटैक, सरदार का ग्रैंडसन शामिल हैं. उनकी एकमात्र हिट तमिल फिल्म अयलान थी.
रणवीर अल्लाहबादिया के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, रकुल ने खुलासा किया कि शूटिंग के चार दिन बाद उन्हें प्रभास-स्टारर फिल्म से बदल दिया गया था और उन्हें इसके बारे में इंफॉर्म भी नहीं किया गया था. रकुल ने कहा था, डेब्यू करने से पहले चार दिनों की शूटिंग के बाद मुझे एक फिल्म से हटा दिया गया था. ये प्रभास के साथ एक तेलुगु फिल्म थी. लेकिन कभी-कभी, जब आप इंडस्ट्री या इसके कामकाज के तरीके के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं, तो आप इसे नहीं लेते हैं.
रकुल ने आगे कहा था, “मैं इतनी भोली थी कि, मैंने सोचा, 'ओह, ठीक है उन्होंने मुझे हटा दिया है, शायद यह मेरे लिए नहीं था, मैं कुछ और करूंगी.'
रकुल की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही इंडियन 3 और दे दे प्यार दे 2 में नजर आएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -