Rakul Preet Singh के सिर से एक महीने बाद भी नहीं उतरा बर्थ-डे का खुमार, शेयर कीं ऐसी तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का जन्मदिन 10 अक्टूबर को था लेकिन इसके एक महीने के बाद भी एक्ट्रेस के सिर से सेलिब्रेशन का खुमार नहीं उतरा. हाल ही में रकुल ने दोबारा बर्थ डे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन तस्वीरों में रकुल अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी एन्जॉय करती नज़र आ रही हैं. उन्होंने सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, लगभग पूरे एक महीने बाद बर्थ डे सेलिब्रेशन की ये यादें खास हैं. अपने दोस्तों के साथ इस सुपरफन के लिए आभारी हूं.
रकुल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह कभी काफी सारे केक काटते तो कभी दोस्तों के साथ मस्ती-मज़ाक करते और पोज़ करती नज़र आ रही हैं. आपको बता दें कि इस साल रकुल का जन्मदिन काफी खास रहा.
रकुल ने 10 अक्टूबर को अपने जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर जैकी भगनानी के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. दोनों ने हाथों में हाथ थामे एक तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद इनकी डेटिंग की खबरों पर मुहर लग गई थी.
आपको बता दें कि रकुल साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम हैं. उन्होंने वहां की कई हिट फिल्मों में काम किया है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बाद रकुल ने बॉलीवुड में कदम रखा और अय्यारी, मरजावां समेत कई फिल्मों में काम किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -