सिर्फ पॉकेट मनी के लिए फिल्मों में आई थीं रकुल प्रीत सिंह, जानिए फिर कैसे बनी टॉप एक्ट्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत का जन्म दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था. वहीं से एक्ट्रेस ने अपनी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद एक्ट्रेस फिल्मों में आ गई थी. दरअसल एक्ट्रेस ने पहली फिल्म महज 18 साल की उम्र में साइन कर ली थी. लेकिन ये उन्होंने फेम के लिए नहीं बल्कि पॉकेट मनी के लिए साइन की थी.
रकुल का करियर साल 2009 में एक कन्नड़ फिल्म से शुरू हुआ. एक्ट्रेस पहली बार फिल्म ‘गिल्ली’ में दिखाई दी थी. लेकिन तब वो ये नहीं जानती थी कि साउथ सिनेमा से उनको एक अलग ही पहचान मिलने वाली है.
वहीं साउथ की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने के बाद रकुल प्रीत सिंह ने हिंदी फिल्मों में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया.
रकुल की फिल्मों की लिस्ट में ‘अय्यारी’, ‘दे-दे प्यार दे’, ‘मरजावां’ और ‘शिमला मिर्च’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है.
अपने छोटे से करियर में रकुल प्रीत सिंह अक्षय कुमार जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने एक्टर और फिल्ममेकर जैकी भगनानी संग शादी की है.
रकुल और जैकी की शादी गोवा में बहुत ही धूमधाम के साथ हुई थी. जिसमें कई बड़े सितारे शामिल हुए थे. दोनों की तस्वीरें भी शादी से खूब वायरल हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -