Jackky Bhagnani Birthday: 'आप बेस्ट गिफ्ट हो जो सांता मुझे दे सकते थे', रकुल प्रीत ने पति जैकी भगनानी पर लुटाया प्यार
रकुल प्रीत ने जैकी के साथ ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं. जिसमें कभी वो जैकी को किस कर रही हैं तो कभी जैकी उन्हें किस करते नजर आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरकुल ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-हैप्पी बर्थडे बेबी !! तुम सबसे अच्छे गिफ्ट हो जो सांता मुझे दे सकता था !! तुम सबसे अच्छे बेटे, सबसे अच्छे भाई, सबसे अच्छे दोस्त और सबसे अच्छे पति हो.
रकुल ने आगे लिखा-ये साल तुम्हारे लिए सारी सफलता और खुशियां लेकर आए जिसके तुम हकदार हो. तुम हमेशा मुस्कुराते रहो और अपने ड्राई सेंस ऑफ ह्यूमर से मुझे हमेशा हंसाते रहो. आई लव यू.
रकुल प्रीत के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट करके जैकी को बर्थडे विश कर रहे हैं. एक ने लिखा- हैप्पी बर्थडे जीजाजी. वहीं दूसरे ने लिखा- Aww क्यूटी.
रकुल ने जैकी के साथ अपनी ट्रिप की फोटोज शेयर की हैं. किसी में वो बीच पर पोज दे रहे हैं. वहीं किसी में वॉक करते नजर आ रहे हैं.
बता दें रकुल प्रीत और जैकी भगनानी इसी साल शादी के बंधन में बंधे हैं. ये कपल 21 फरवरी 2024 को शादी के बंधन में बंधा था.
रकुल प्रीत और जैकी की शादी गोवा में हुई थी.शादी में फैमिली और कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे. उनकी शादी की फोटोज और वीडियो खूब वायरल हुई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -