एक्सप्लोरर
(Source: ECI/ABP News)
कोविड संकट में रेप के मामलों को लेकर रकुलप्रीत ने जाहिर किया गुस्सा, कहा- मेरा खून खौलता है
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/56607526dc7f7b4f75b90c41660c8af8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रकुल प्रीत सिंह
1/4
![बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ना सिर्फ अपनी अदाकारी और खूबसूरती के लिए फैन्स के बीच पॉपुलर हैं बल्कि वो सामाजिक मुद्दों को लेकर भी खुलकर अपनी आवाज बुलंद करती हैं. अलग-अलग मुद्दों पर वक्त वक्त पर रकुलप्रीत अपना ओपिनियन शेयर करती रही हैं और खुलकर अपनी बात भी रखती हैं. हाल ही में एक बातचीत के दौरान कोविड महामारी के दौर में भी देश के अंदर सामने आ रहे रेप के मामलों को लेकर रकुलप्रीत ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. रकुलप्रीत सिंह ने कहा कि ऐसी खबरें देखकर मेरा खून खौल उठता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/dde42c0df9393dcfb131e0cf45ca98e419701.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ना सिर्फ अपनी अदाकारी और खूबसूरती के लिए फैन्स के बीच पॉपुलर हैं बल्कि वो सामाजिक मुद्दों को लेकर भी खुलकर अपनी आवाज बुलंद करती हैं. अलग-अलग मुद्दों पर वक्त वक्त पर रकुलप्रीत अपना ओपिनियन शेयर करती रही हैं और खुलकर अपनी बात भी रखती हैं. हाल ही में एक बातचीत के दौरान कोविड महामारी के दौर में भी देश के अंदर सामने आ रहे रेप के मामलों को लेकर रकुलप्रीत ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. रकुलप्रीत सिंह ने कहा कि ऐसी खबरें देखकर मेरा खून खौल उठता है.
2/4
![‘मेरा खून खौल उठता है’ - अपना गुस्सा जाहिर करते हुए रकुलप्रीत ने कहा कि मुझे इस मामले को लेकर काफी कुछ कहना था लेकिन हाल ही में मानेसर में हुए रेप के मामले को लेकर मैंने एक खबर पढ़ी और ऐसी खबर पढ़कर मेरा खून खौल उठा. देश में लोग महामारी से मर रहे हैं, पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है, और देश के अंदर ऐसे भी लोग हैं जो ये सब कर रहे हैं. मुझे समझ नहीं आता कि ऐसे लोगों का क्या करें. कई बार हम लोगों को इंसान कहने को लेकर भी मन में सवाल आता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/5366d581540bfa28539e9656d16c6d5435009.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘मेरा खून खौल उठता है’ - अपना गुस्सा जाहिर करते हुए रकुलप्रीत ने कहा कि मुझे इस मामले को लेकर काफी कुछ कहना था लेकिन हाल ही में मानेसर में हुए रेप के मामले को लेकर मैंने एक खबर पढ़ी और ऐसी खबर पढ़कर मेरा खून खौल उठा. देश में लोग महामारी से मर रहे हैं, पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है, और देश के अंदर ऐसे भी लोग हैं जो ये सब कर रहे हैं. मुझे समझ नहीं आता कि ऐसे लोगों का क्या करें. कई बार हम लोगों को इंसान कहने को लेकर भी मन में सवाल आता है.
3/4
![‘एक दूसरे की कद्र करें लोग’ - वहीं अपनी बात रखते हुए रकुलप्रीत ने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि देश के लोग एक दूसरे से ज्यादा अच्छा व्यवहार करें, एक दूसरे को अच्छी बातें कहें. एक्ट्रेस ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो हमारी मौजूदगी कोई ज्यादा मायने नहीं रखती है. ये सब आपके चारों तरफ मौजूद लोगों से बनता है. खुशी के छोटे-छोटे लम्हे जिंदगी को ना सिर्फ खास बनाते हैं. अगर आप जिंदगी को इस नजरिए से देखते हैं तो ये बिल्कुल अलग दिखाई देगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/526b5d65f0ad362a478ceb850fc02a8d71195.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘एक दूसरे की कद्र करें लोग’ - वहीं अपनी बात रखते हुए रकुलप्रीत ने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि देश के लोग एक दूसरे से ज्यादा अच्छा व्यवहार करें, एक दूसरे को अच्छी बातें कहें. एक्ट्रेस ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो हमारी मौजूदगी कोई ज्यादा मायने नहीं रखती है. ये सब आपके चारों तरफ मौजूद लोगों से बनता है. खुशी के छोटे-छोटे लम्हे जिंदगी को ना सिर्फ खास बनाते हैं. अगर आप जिंदगी को इस नजरिए से देखते हैं तो ये बिल्कुल अलग दिखाई देगी.
4/4
![तो इसलिए मैं उम्मीद करती हूं कि लोग एक दूसरे की कद्र करना शुरू करेंगे. लोगों की मदद के लिए फंड इकट्ठा करने की मुहिम के बारे में बात करते हुए रकुलप्रीत ने कहा कि अगर ये मेरे हाथ में होता तो मैं गलियों में जाकर लोगों की मदद करती. लेकिन कुछ नियम हैं जिनके मुताबिक ही सबको चलना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/523b404389d54d79622047d937487eea852c6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तो इसलिए मैं उम्मीद करती हूं कि लोग एक दूसरे की कद्र करना शुरू करेंगे. लोगों की मदद के लिए फंड इकट्ठा करने की मुहिम के बारे में बात करते हुए रकुलप्रीत ने कहा कि अगर ये मेरे हाथ में होता तो मैं गलियों में जाकर लोगों की मदद करती. लेकिन कुछ नियम हैं जिनके मुताबिक ही सबको चलना होगा.
Published at : 09 Jun 2021 01:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion