Ram Charan Birthday: बिजनेस-एयरलाइन और अस्पताल... एक्टिंग के अलावा क्या-क्या काम करते हैं राम चरण?
राम ने अपनी अभिनय कला और सादगी से लोगों को कुछ इस तरह दीवाना बनाया है कि सभी उनके हर अंदाज के फैन हो गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेगास्टार के घर मुंह में 'चांदी की चम्मच' लिए पैदा हुए राम को कभी मुफलिसी या गरीबी का वह दौर नहीं देखना पड़ा, जो उनके पिता ने देखा.
आपको यह जानकर ताज्जुब होगा उसके बावजूद राम चरण ने अपनी मेहनत से अपना नाम बनाया.
अभिनेता आज साउथ इंडस्ट्री के सबसे रईस अभिनेताओं में गिने जाते हैं...यह हैसियत राम ने न केवल अभिनय में महारत हासिल करके बनाई बल्कि बिजनेस में भी अपना हुनर दिखाया.
चिरंजीवी जैसे सुपरस्टार के घर जन्म लेने के बाद भी राम चरण ने अपने पिता की रईसी का हाथ न थामकर अपने दम पर अपनी पहचान बनाना और अमीर बनने के रास्ता चुना था.
कहते हैं न 'मेहनत को करने से, हर काम सफल हो जाते हैं, भीड़ से भरी दुनिया में, नाम अव्वल हो जाते हैं....' राम चरण ने पढ़ाई-लिखाई पूरी करने के बाद सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था.
रुपहले पर्दे पर राम चरण की एंट्री बेशक पिता के दो-चार फोन करने पर हुई हो, लेकिन अभिनेता ने अपने अभिनय कौशल का ऐसा प्रदर्शन किया कि वह जग के हीरो बन गए.
साल 2007 में राम चरण ने पुरी जगन्नाथ की फिल्म 'चिरुथा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. अभिनेता पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में बसने लगे थे और आज बहुत बड़े स्टार हैं.
ताज्जुब की बात है इतना नाम और अमीरी कमाने वाले राम चरण ने अपने 15-16 साल के करियर में करीब 16 फिल्मों में काम किया, लेकिन वह गोल्डन बॉय के नाम से जाने जाते हैं.
कभी राम चरण का आलीशान बंगला सुर्खियों में रहता है, तो कभी उनकी लग्जरी गाड़ियों का काफिला. बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों से तहलका मचाने वाले राम चरण करीब 1300 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
राम चरण एयरलाइन कंपनी से लेकर पोलो राइडिंग क्लब, डेविल्स सर्किट, कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी, ऑब्सटेकल रनिंग सीरीज और मां टीवी के शेयर्स तक में भी हिस्सा रखते हैं.
साल 2013 में राम चरण ने एक एयरलाइन कंपनी 'ट्रूजेट' की शुरुआत की थी, जिसमें वह डायरेक्टर का स्थान संभालते हैं. राम चरण के सफल निर्माता भी हैं.
एयरलाइन सर्विस संभालने वाले राम चरण को आपने बहुत सी फिल्मों में घुड़सवारी करते देखा होगा. राम चरण को घुड़सवारी असल जिंदगी में भी बेहद पसंद है. वह एक पोलो टीम के भी मालिक हैं.
राम चरण ब्रैंड एंड्रोसमेंट्स से भी करोड़ों रुपये कमाते हैं. अभिनेता के पास अपोलो जियो, टाटा डोकोमो, वोलाना और पेप्सी जैसी कंपनियों के विज्ञापन हैं, जिनके लिए वह करीब 1.8 करोड़ रुपये फीस लेते हैं.
मगधीरा, ऑरेंज, नायक, येवदु, ध्रुवा, रंगस्थलम, विनय विधेय रामा, ब्रूस ली द फाइटर, खिलाड़ी नं, 150 जैसी कई फिल्मों में धमाल मचाने वाले राम चरण की साल 2022 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' ने ऑस्कर 2023 में देश का मान बढ़ाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -