एक्टिंग छोड़ बिजनेसमैन बन गए हैं 'रमैया वस्तावैया' फेम गिरीश कुमार, चलाते हैं 10 हजार करोड़ का बिजनेस
गिरीश कुमार के साथ बॉलीवुड में कई एक्टर ने एंट्री की थी. उनमें से कुछ अब स्टार बन चुके हैं. मगर गिरीश का एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगिरीश ने रमैया वस्वावैया से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ श्रुति हासन और सोनू सूद लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
रमैया वस्वावैया के बाद गिरीश ने लवशुदा में काम किया था मगर ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई थी. गिरीश प्रोड्यूसर कुमार एस तौरानी के बेटे हैं.
फिल्म फ्लॉप होने के बाद उन्होंने के बाद गिरीश ने अपने फैमिली बिजनेस में कदम रखा. एक्टिंग छोड़कर गिरीश अब अपना फैमिली बिजनेस संभाल रहे हैं.
गिरीश टिप्स इंडस्ट्रीज में गिरीश सीओओ हैं, जिससे उन्हें भारत की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनियों में से एक में केंद्रीय भूमिका प्राप्त हुई है.
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक अब उनकी कंपनी की मार्केट वैल्यू 10000 करोड़ से ज्यादा है.
गिरीश फैमिली मैन बन चुके हैं. उनका एक बच्चा भी है. गिरीश अपनी फैमिली के साथ मुंबई में रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -