एक्सप्लोरर
जब रामायण के 'हनुमान' ने रेस्लिंग में 200 किलो के किंग कॉन्ग को उठा-उठाकर पटका था, Dara Singh से रहम की भीख मांगने लगा था विश्व चैंपियन
Dara Singh Birth Anniversary: रामायण में हनुमान का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुए दारा सिंह एक शानदार एक्टर तो थे ही वे एक बेहतरीन रेस्लर भी थे. उन्होंने विश्व चैंपियन किंग कॉन्ग को भी धूल चला दी थी.

दारा सिंह ने रेस्लिंग में किंग खान को चटा दी थी धूल
1/7

दारा सिंह ने कई कुश्तियों में जीत का बिगुल बजाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के रेस्लर किंग कॉन्ग के साथ उनका मुकाबला आज तक याद किया जाता है.
2/7

दारा सिंह से वजन के मामले में किंग कॉन्ग डबल थे. वहीं मुकाबले के दौरान दारा सिंह ने किंग कॉन्ग को रिंग में में उठा-उठाकर फेंका था
3/7

किंग कॉन्ग को धूल चटाने वाले दारा सिंह ने 10 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी. उन्होंने कॉमलवेल्थ, वर्ल्ड रेसलिंग, चैंपियन ऑफ मलेशिया का भी खिताब जीता था.
4/7

किंग कॉन्ग को हराकर दारा सिंह ‘रुस्तम ए हिंद’ बन गए थे और पूरी दुनिया में छा गए थे.
5/7

दारा सिंह एक ऐसे रेस्लर रहे हैं जिन्होंने कभी कोई मैच नहीं हारा. उन्होंने अपने जमाने के तमाम रेस्लर्स को रिंग में हराकर खूब ट्रॉफी जीती थीं.
6/7

फिल्मों में एक्टिंग करने से पहले दारा सिंह ने 500 कुश्तियों में जीत हासिल की थी वे रुस्तम ए हिंद और वर्ल्ड चैंपियन थे. उन्होंने कई मौकों पर देश का नाम ऊंचा किया.
7/7

1996 में उन्हें हाल ऑफ फैम और 2018 में WWE हॉल ऑफ फैम का खिताब मिला. 1983 में दारा सिंह ने रेसलिंग से सन्यास ले लिया था.
Published at : 12 Jul 2023 07:54 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion