Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bollywood Kissa: जब हेमा मालिनी को 'रावण' ने लगाए थे एक के बाद एक बीस तमाचे...जानिए शूटिंग के सेट पर ऐसा क्यों हुआ ?
फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज के बाद से ही जहां एक तरफ विवाद खड़ा हुआ है वहीं एक बार फिर रामानंद सागर की ‘रामायण’ दर्शकों को फिर से याद आ गई है. रामानंद सागर ने सीरियल को जितनी महीनता, रिसर्च और मेहनत के साथ तैयार किया था उनके एक्टर्स ने उतनी ही शिद्दत से अपने किरदारों को जीवंत कर दिया था. ऐसा ही एक उम्दा एक्टर थे रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी. चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों अरविंद त्रिवेदी ने सेट पर सुपरस्टार रहीं हेमा मालिनी को बीस थप्पड़ जड़ दिए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, इस किस्से को लेकर अरविंद त्रिवेदी हमेशा से ही सेंसेटिव रहे हैं. 70 के दशक की एक फिल्म 'हम तेरे आशिक हैं' में अरविंद त्रिवेदी हेमा मालिनी के कोस्टार थे. इस बीच स्क्रिप्ट में एक सीन था जिसमें अरविंद को हेमा मालिनी को एक तमाचा मारना था.
लेकिन अरविंद बार-बार नर्वस हो रहे थे और ऐसे करते हुए उन्होंने इस सीन को करने के लिए बीस रीटेक लिए, जिससे उन्हें हेमा को एक नहीं बल्कि बीस बार थप्पड़ लगाना पड़ा.
जब डायरेक्टर को समझ आया कि वो हेमा की स्टारडम की वजह से असहज हैं तो उन्होंने और हेमा मालिनी ने उन्हें समझाया कि वो भूल जाएं कि वो एक स्टार हैं और अपना काम करें. जिसके बाद जाकर ये सीन पूरा हो सका.
बता दें कि अरविंद त्रिवेदी गुजराती मंच से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले शख्स थे. वो ना सिर्फ अपने काम को लेकर बेहद मेहनत करते थे बल्कि उनके बोलने का अंदाज भी काफी साधा और सहज था. यही खास वजह है कि उन्हें रामायण में रावण का किरदार मिला. इसके पीछे भी एक दिलचस्प किस्सा है.
दरअसल अरविंद त्रिवेदी रामायण में केवट के किरदार के लिए ऑडिशन देने आए थे. इसे लेकर रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर बताते हैं कि अरविंद त्रिवेदी केवट के किरदार के लिए आए थे. लेकिन उनकी दमदार आवाज और मजबूत शख्सियत देखकर उन्हें रावण के किरदार में कास्ट किया गया. इसी किरदार को निभाकर अरविंद त्रिवेदी ने ना सिर्फ अभिनय की दुनिया में अमिट छाप छोड़ी बल्कि अपने किरदार की वजह से वो दर्शकों के मन में अमर भी हो गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -