कभी बॉलीवुड-साउथ की थी टॉप एक्ट्रेस, एक गलती ने बर्बाद कर दिया करियर, आज जी रही ऐसी जिंदगी
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं रंभा है. रंभा ने कई हिट फिल्मों में काम किया था लेकिन फिर वे अचानक ग्लैमर की चकाचौंध से दूर हो गईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरंभा का जन्म 5 जून 1976 को विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में हुआ था. उनका असली नाम विजयलक्ष्मी यीदी था. 15 साल की उम्र में रंभा ने पढ़ाई छोड़ दी थी और 1992 में मलयालम फिल्म सरगम से एक्टिंग की शुरुआत की थी. ये फिल्म कमर्शियली हिट रही थी और उन्होंने उसी साल आ ओक्कती अदक्कू से अपना तेलुगु डेब्यू किया था इस फिल्म से उनका स्क्रीन नाम रंभा पड़ा था.
इसके बाद उन्होंने जुड़वा और बंधन में सलमान खान के साथ काम किया. ये दोनों फिल्में सुपर-डुपर हिट रही थीं.
रंभा ने बेटी नंबर 1 और क्यो की...मैं झूठ नहीं बोलता में गोविंदा संग काम किया. बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में देने के बाद उनका करियर एक गलती की वजह से पटरी से उतर गया था.
दरअसल एक्ट्रेस ने साल 2002 की फिल्म जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी में अभिनय किया, जिसे अक्सर सबसे खराब हिंदी फिल्मों में से एक में गिना जाता है. इस फैंटेसी एक्शन थ्रिलर फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने नकार दिया और यह बुरी तरह फ्लॉप रही थी.
वहीं1990 के दशक में रंभा ने तमिल और तेलुगु फिल्मों में सुपरस्टार चिरंजीवी, वेंकटेश, थलापति विजय और रजनीकांत के साथ हिट फिल्में दी थी लेकिन 2000 के दशक में, जब उनका फेम कम होने लगा तो उन्होंने कुछ मलयालम और कन्नड़ फिल्में कीं.
वहीं जब फिल्मों के ऑफर मिलने कम हो गए थे एक्ट्रेस ने 8 अप्रैल, 2010 को कनाडा बेस्ड श्रीलंकाई तमिल व्यवसायी इंद्रन पथमनाथन से शादी कर ली और एक्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
आज कपल के तीन बच्चे हैं, लावण्या और साशा नाम की दो बेटियां और शिविन नाम का एक बेटा.
रंभा अपने परिवार के साथ कनाडा के टोरंटो में सेटल हैं और अपने इंस्टाग्राम पर अपनी निजी जिंदगी की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -