एक्सप्लोरर
मिकी-मिन से लेकर यूनिक टू टियर केक तक....रणबीर- आलिया ने बेटी राहा के दूसरे बर्थडे पर होस्ट की जंगल थीम पार्टी, सामने आई Inside तस्वीरें
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की नन्ही प्रिंसेस राहा बीते दिन दो साल की हो गई. कपल ने अपनी लाडली के लिए ग्रैंड बर्थडे पार्टी होस्ट की थी. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही हैं.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बीते दिन अपनी बेटी बेटी राहा का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस स्पेशल मौके पर कपल ने बेटी के लिए मुंबई में एक जंगल थीम पार्टी होस्ट की थी जिसमें फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स मौजूद रहे.
1/7

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा के दूसरे बर्थडे की कई इनसाइड तस्वीरे अब सामने आ गई हैं जिनसे पार्टी की थीम से लेकर केक और मेहमानों की झलक मिल गई है.
2/7

रणबीर और आलिया ने अपनी लाडली राहा के बर्थडे को स्पेशल बनाने मे कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इसलिए थीम से लेकर केक तक सब कुछ यूनिक था.
3/7

इस तस्वीर में देख सकते है कि आलिया और रणबीर ने बेटी के सेकेंड बर्थडे के लिए खास तरह का केक तैयार करवाया था. पिस्ता ग्रीन कलर के केक पर कई एनिमल्स की टॉपिंग थी. केक पर हैप्पी बर्थडे और राहा 2 भी लिखा है.
4/7

इस तस्वीर से राहा के बर्थडे की थीम की झलक मिल गई है. रणबीर और आलिया ने जंगल थीम के साथ बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट किया है.
5/7

राहा के बर्थडे पार्टी में ग्रीन और व्हाइट कलर के बैलूनस लगाए गए थे. पार्टी में टैटो मेकिंग भी रखी गई थी.
6/7

वहीं नातिन राहा के बर्थडे पर उनके नाना महेश भट्ट भी बच्चे बन गए और वे मिकी-मिन संग मस्ती करते दिखे.
7/7

नानी सोनी राजदान और दादी नीतू सिंह ने भी दोस्तों के साथ राहा के बर्थडे को खूब एंजॉय किया. तस्वीर में नीना गुप्ता भी नजर आ रही हैं.
Published at : 07 Nov 2024 08:09 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement


अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion