Brahmastra: 'ब्रह्मास्त्र' की बंपर एडवांस बुकिंग से जागी उम्मीद, क्या बॉलीवुड का सूखा खत्म करने में कामयाब होगी रणबीर-आलिया की फिल्म!
आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग, जिस हिसाब से हो रही है, उससे तो लग रहा है कि अब बॉलीवुड फिल्मों के एक बार फिर से अच्छे दिन आने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 9 सितंबर के लिए 9.93 करोड़ रुपये के टिकट बिक चुकी है. वहीं शनिवार के लिए प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 7.27 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. इसके अलावा रविवार की बुकिंग की बात की जाए तो अब तक लगभग पांच करोड़ रुपये की टिकट बिकी हैं.
'ब्रह्मास्त्र' की वीकेंड एडवांस बुकिंग की कुल कमाई 22.19 करोड़ रुपये हो गई है, जोकि एक अच्छा आंकड़ा है.
वीकेंड कलेक्शन में फिलहाल ब्लॉक सीट को नहीं जोड़ा गया है. लगभग तीन लाख से ज्यादा ब्लॉक सीट के आंकड़े इस कमाई में शामिल नहीं किए गए हैं.
बता दें 'गंगूबाई' और 'भूल भुलैया 2' की वीकेंड कमाई ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. अब देखना होगा कि रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में कितनी कामयाब होती है.
'ब्रह्मास्त्र' फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म में मौनी रॉय और नागार्जुन भी नजर आएंगे.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया है, अब देखना होगा ये फिल्म बॉलीवुड के सूखे को भर पाती है या नहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -