Raha Kapoor Pics: अपनी लाडली संग नए घर का काम देखने पहुंचे रणबीर-आलिया, राहा के क्यूट अंदाज ने फिर जीता फैंस का दिल
मंगलवार की सुबह आलिया भट्ट-रणबीर कपूर और राहा कपूर के फैंस के लिए बेहद खास रही. क्योंकि तीनों एकसाथ अपने नए घर में हो रहे काम जायजा लेने पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान एक बार फिर आलिया औऱ रणबीर की लाडली का बेहद क्यूट लुक देखने को मिला. जो फैंस को खूब भा रहा है.
इन तस्वीरों में राहा कपूर बेज कलर के को-अर्ड सेट में दिखाई दी. जिनके बालों में ऊपर और नीचे की तरफ दो चोटिया बना गई है.
वहीं सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरो में आलिया भट्ट अपनी बेटी के ट्विनिंग किए नजर आई.
आलिया ने बेज कलर के क्रॉट टॉप के साथ बेज लूज ट्राउजर में नजर आ रही हैं. आलिया का ये नोमेकअप लुक खूब वायरल हो रहा है.
रणबीर-आलिया औऱ राहा के साथ इन तस्वीरों में नीतू कपूर भी नजर आ रही है. जो व्हाइट शर्ट में नजर आई.
बता दें इस फैमिली का नया बंगला मुंबई के बांद्रा में बनने रहा है. खबरों के अनुसार इसे करीब 250 करोड़ रुपए के बजट के साथ तैयार किया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -