सात दिनों में बंपर कमाई, सनी देओल की 'गदर' को पछाड़ा, जानें 'पठान' और 'जवान' से कितनी पीछे रह गई 'एनिमल'
रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन कर रही है. फिल्म हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है और फिल्म का कलेक्शन एक्टर की दूसरी फिल्मों को मात दे रहा है. फिल्म को रिलीज हुए अभी एक हफ्ता हुआ है और इस एक हफ्ते में फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के पार हो गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर 63.8 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. इसी के साथ 'एनिमल' रणबीर कपूर के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के सात दिनों के कलेक्शन की बात करें तो इसने 337.58 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ 'एनिमल' ने 'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिसने 7 दिनों में 284.64 करोड़ रुपए कमाए थे.
हालांकि 'एनिमल' अभी भी शाहरुख खान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. 7 दिनों के कलेक्शन के मामले में रणबीर कपूर की फिल्म शाहरुख खान की इस साल रिलीज हुईं 'पठान' और 'जवान' दोनों से पीछे है.
'पठान' जो इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी, उसने रिलीज के सात दिनों में 318.50 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं 'जवान' ने 327.88 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
'एनिमल' को संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म है. यह एक एक्शन-क्राइम फिल्म है जिसमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी ने लीड कैरेक्टर्स निभाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -