एक्सप्लोरर
Ranbir Kapoor Birthday: 50 लाख की घड़ी, लग्जरी कारें, इन बेशकीमती चीज़ों के शौकीन हैं Ranbir Kapoor, इन पर खर्च करते हैं करोडों
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/24/ab576807b94460abf053d9e1433928ff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रनबीर कपूर
1/5
![चॉकलेटी चेहरे वाले अभिनेता रनबीर कपूर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. शानदार अभिनेता होने के साथ-साथ रनबीर कपूर कई महंगे शौक भी रखते हैं. अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू कपूर के लाडले रनबीर कपूर की हर चीज बेहद खास होती है. उनके कलेक्शन में कई एक्सपेंसिव चीज़े शामिल हैं. इनमें 50 लाख रुपए की घड़ी से लेकर महंगी कार, बाइक और साइकिल जैसी चीज़े भी हैं. रनबीर कपूर जिस घर में रहते हैं उसकी कीमत भी होश उड़ाने वाली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/24/8b9db278203f537e3a86384ab9ed080fe9a4e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चॉकलेटी चेहरे वाले अभिनेता रनबीर कपूर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. शानदार अभिनेता होने के साथ-साथ रनबीर कपूर कई महंगे शौक भी रखते हैं. अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू कपूर के लाडले रनबीर कपूर की हर चीज बेहद खास होती है. उनके कलेक्शन में कई एक्सपेंसिव चीज़े शामिल हैं. इनमें 50 लाख रुपए की घड़ी से लेकर महंगी कार, बाइक और साइकिल जैसी चीज़े भी हैं. रनबीर कपूर जिस घर में रहते हैं उसकी कीमत भी होश उड़ाने वाली है.
2/5
![रनबीर कपूर बहुत महंगी घड़ियों के शौकीन हैं. उनके पास कई महंगी घड़ियों का कलेक्शन हैं. इनमें 8.16 लाख रुपए की Hublot Mexican घड़ी के साथ 50 लाख रुपए Richard Mille RM वॉच भी शामिल है. Richard Mille RM की घड़ी उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन ने गिफ्ट की थी. वैसे रनबीर को घड़ियों की इतना शौक हैं कि वो जब भी शॉपिंग के लिए निकलते हैं तो कोई न कोई घड़ी ले ही लेते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/24/ad94040c08108872c67856c41644a80064d8f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रनबीर कपूर बहुत महंगी घड़ियों के शौकीन हैं. उनके पास कई महंगी घड़ियों का कलेक्शन हैं. इनमें 8.16 लाख रुपए की Hublot Mexican घड़ी के साथ 50 लाख रुपए Richard Mille RM वॉच भी शामिल है. Richard Mille RM की घड़ी उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन ने गिफ्ट की थी. वैसे रनबीर को घड़ियों की इतना शौक हैं कि वो जब भी शॉपिंग के लिए निकलते हैं तो कोई न कोई घड़ी ले ही लेते हैं.
3/5
![घड़ियों के साथ रणवीर को कार और बाइक्स का भी शौक हैं. उनके गैराज में 2.47 करोड़ रुपए की Audi R8 V10 जैसी लग्जरी कार समेत 2.4 करोड़ रुपए की Mercedes Benz G63 AMG जैसी कारें शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/24/b60aa935167430e41667d522b27476b17ef7f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घड़ियों के साथ रणवीर को कार और बाइक्स का भी शौक हैं. उनके गैराज में 2.47 करोड़ रुपए की Audi R8 V10 जैसी लग्जरी कार समेत 2.4 करोड़ रुपए की Mercedes Benz G63 AMG जैसी कारें शामिल हैं.
4/5
![कार और बाइक के अलावा रनबीर कपूर के पास जो साइकिल है वो भी काफी महंगी है. उनके पास Mate X Electric Foldable Bike हैं जिसकी कीमत किसी शानदार बाइक के बराबर हैं. ये साइकिल उन्हें आलिया भट्ट ने गिफ्ट की हैं जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/24/1e488e015e007b4d5307b1c20206aea207cec.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कार और बाइक के अलावा रनबीर कपूर के पास जो साइकिल है वो भी काफी महंगी है. उनके पास Mate X Electric Foldable Bike हैं जिसकी कीमत किसी शानदार बाइक के बराबर हैं. ये साइकिल उन्हें आलिया भट्ट ने गिफ्ट की हैं जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपए हैं.
5/5
![इतने महंगे शौक रखने वाले रणबीर कपूर रहते भी एक शानदार घर में हैं. रनबीर कपूर के पास बान्द्रा में एक 4BHK लग्जरी अपार्टमेंट हैं जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपए हैं. उनके इस आशियाने को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/24/4e21896b57963de87cbf28f0580169e1748ba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतने महंगे शौक रखने वाले रणबीर कपूर रहते भी एक शानदार घर में हैं. रनबीर कपूर के पास बान्द्रा में एक 4BHK लग्जरी अपार्टमेंट हैं जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपए हैं. उनके इस आशियाने को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है.
Published at : 28 Sep 2021 08:12 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion