'स्क्रीन फाड़' एक्शन से भरी है रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, बाप-बेटे के रिश्ते से लेकर बेरहम इंसान तक... दर्शकों को एंटरटेमेंट का फुल डोज़ देगी फिल्म
रणबीर कपूर की अगली फिल्म एनिमल को लेकर जबरदस्त चर्चा शुरू हो चुकी है. इस फिल्म में जोरदार एक्शन के साथ ही फैमिली के अंदर की पेचीदा स्टोरी और एक बेरहम रंजिश का एंगल दर्शकों के मन में पहले ही जगह बना चुका है. खासकर रणबीर के लुक्स और बॉबी देओल के विलेन अवतार के लिए फैन्स में काफी क्रेज दिख रहा है. फिल्म के ट्रेलर से जो कुछ पता लगता है, उसके हिसाब से ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर में माइलस्टोर साबित हो सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म एनिमल में रणबीर कपूर एक ऐसे गैंगस्टर का किरदार निभाते दिख रहे हैं जो ना सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि बेरहम और बेखौफ है. फिल्म में रणबीर कपूर के लुक्स की खासी चर्चा है. लंबे बालों और सूट पहने गैंगस्टर लुक के साथ वो दर्शकों को काफी लुभा रहे हैं.
फिल्म कबीर सिंह के जरिए पहचान बनाने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में जबरदस्त एक्शन और मारधाड़ से भरे सीन्स हैं. फिल्म में रणबीर का किरदार एक ऐसे बच्चे की जवानी है जो अपने पिता की खातिर पूरी दुनिया से लड़ने को तैयार है.
फिल्म कबीर सिंह के जरिए पहचान बनाने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में जबरदस्त एक्शन और मारधाड़ से भरे सीन्स हैं. फिल्म में रणबीर का किरदार एक ऐसे बच्चे की जवानी है जो अपने पिता की खातिर पूरी दुनिया से लड़ने को तैयार है.
फिल्म में रणबीर के पिता का किरदार एक्टर अनिल कपूर निभा रहे हैं. दोनों बाप-बेटों के बीच रिश्तों की तल्खी भी दिख रही है और बेहद प्रेम और आदर भी, फिल्म के ट्रेलर में रणबीर का किरदार जब अपने पिता पर हमले का बदला लेने की बात कहता है तो साफ हो जाता है कि फिल्म रिश्तों की उधेड़बुन के इर्द गिर्द बुनी गई है.
फिल्म में बॉबी देओल का किरदार भी दर्शकों को अच्छा खासा लुभाने वाला है. बॉबी भी जबरदस्त फिजीक के साथ फिल्म में जलवा बिखेरने जा रहे हैं. वो एक ऐसे बेफिक्र और बेरहम विलेन के किरदार में हैं जिससे रणबीर कपूर का किरदार टक्कर लेता है. हालांकि दोनों के बीच दुश्मनी किस बात की है ये खुलासा नहीं हो सका है.
रणबीर के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना स्क्रीन शेयर कर रही हैं. दोनों के बीच की लव स्टोरी और केमिस्ट्री को भी ग्रे शेड दी गई है जो फिल्म को और दिलचस्प बना देती है. फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -