किसी ने किया है Inter तो कोई है ड्रॉपआउट, Ranbir Kapoor हैं सबसे ज्यादा एजुकेटेड! जानें कपूर फैमिली में किस स्टार के पास है कौन-सी डिग्री
रणबीर कपूर की वाइफ और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी सिर्फ 10वीं पास हैं. उन्होंने जमनाबाई नरसी स्कूल से पढ़ाई की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरणधीर कपूर की वाइफ और करीना कपूर की मां बबीता ने भी काफी समय तक एक्टिंग की दुनिया में काम किया. बबीता हाई स्कूल ग्रेजुएट हैं.
रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. आखिरी बार वे अनिल कपूर के साथ फिल्म जुग जुग जियो में नजर आई थीं. उन्होंने हिल ग्रेंज हाई स्कूल से पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी है.
दिवंगत एक्टर और रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर ने अपने टैलेंट के दम पर खूब शोहरत हासिल की. वे अपने परिवार में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे थे. उन्होंने अजमेर के मायो कॉलेज से ग्रेजुएशन किया
रणबीर कपूर के चाचा रणधीर कपूर के पास इंटर की डिग्री है. उन्होंने मुंबई के कैंपियन स्कूल से पढ़ाई की है.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शशि कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन अपनी कला के दम पर वे आज भी जिंदा हैं. वे ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं. उन्होंने मुंबई के डॉन बॉस्को से स्कूलिंग की थी.
रणबीर कपूर के दादा और दिवंगत एक्टर राज कपूर के पास इंटर की डिग्री है. उन्होंने मुंबई के कैंपियन स्कूल से पढ़ाई की थी.
रणबीर की चचेरी बहन और एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हैं. वे कॉलेज ड्रॉपआउट हैं. उन्होंने मुंबई के मिठीबाई कॉलेज में बीकॉम में एडमिशन लिया था लेकिन दो साल बाद उन्होंने बीच में ही कोर्स छोड़ दिया.
करीना कपूर की बहन और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने 16 साल की उम्र में ही फिल्मी दुनिया में एंट्री ले ली थी. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी. वे सिर्फ 10वीं तक पढ़ी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -