‘उन्हें लड़ते, चीजें तोड़ते देखा है’, जब पेरेंट्स की लड़ाई पर खुलकर बोला था ये एक्टर, किस्सा जानकर कांप जाएंगे
Ranbir Kapoor On Rishi Kapoor And Neetu Kapoor Fights: अगर आप नहीं पहचान पाए तो हम बता देते हैं कि नीतू कपूर और ऋषि कपूर के लाडले बेटे रणबीर कपूर हैं. जो आज अपने पेरेंट्स की तरह ही बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने एक इंटरव्यू में रणबीर ने ऋषि कपूर और नीतू कपूर का भयंकर लड़ाई का खुलासा किया था. जानिए उन्होंने क्या कहा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल ये उस वक्त की बात है. जब रणबीर कपूर अपनी फिल्म ‘रॉकस्टार’ का प्रमोशन कर रहे थे. उस दौरान 'द बिग इंडियन पिक्चर' से अपनी पेरेंट्स की शादी में मुश्किलों की वाली अफवाहों पर बात की थी.
एक्टर ने कहा था कि, 'मैं अपने पैरेंट्स के साथ रहता हूं, इसलिए मैंने उन्हें मुश्किल दौर में भी देखा है. हमारा बंगला है. जहां नीचे वो रहते थे और मेरा कमरा ऊपर होता था. ऐसे में सीढ़ियों पर बैठकर उनकी लड़ाई सुनता था.”
रणबीर कपूर ने आगे कहा कि, मुझे याद है कि मैं चार-चार घंटों तक सीढ़ियों पर बैठा रहता था. तब रात के एक से सुबह के पांच बज जाते थे पता नहीं चलता था. उस वक्त मैंने उन्हें लड़ते हुए और चीजें तोड़ते हुए सुनता था.”
रणबीर ने आगे ये भी कहा कि, इस दौर से हर कोई इससे गुजरता है. बस मेरे पेरेंट्स फेमस हैं तो उनकी बातें सुर्खियों में आ जाती थी. तो ये स्कूल में थोड़ा शर्मनाक लगता था..'
रणबीर कपूर की बात करें तो उन्होंन फिल्म ‘सावंरिया’ से एक्टिंग में कदम रखा था. जिसमें उनके साथ सोनम कपूर भी नजर आई थी. ये सोनम की भी पहली फिल्म थी.
वहीं आखिरी बार रणबीर को फिल्म ‘एनिमल’ में देखा गया था. जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. फिल्म में रणबीर के साथ अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम किरदार में थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -