सेट पर पोछा लगाया, गालियां खाईं, पिटा भी, आज ये एक्टर है बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार
इस एक्टर ने साल 2023 में अपनी एक फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी. उनकी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और इसने जबरदस्त कमाई भी की थी. चलिए जानते हैं आखिर ये हीरो कौन हैं?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम जिस हीरो की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं एनिमल एक्टर रणबीर कपूर हैं. दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणबीर कपूर को कभी सेट पर पोछा लगाना पड़ा था और वे पिटे भी थे. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने ही किया था.
सांवरिया में अपने डेब्यू के बाद से रणबीर कपूर ने एक लंबा सफर तय किया है. आज, वह इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा डिमांडिंग एक्टर्स में से एक हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. सांवरिया भले ही बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुई थी लेकिन इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
रणबीर ने एक और इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उन्होंने अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ब्लैक के सेट पर पोछा लगाने से लेकर लाइट फिक्स करने का काम भी किया था, रणबीर ने बताया था कि वे ब्लैक के असिस्टेंट डायरेक्टर थे और इस दौरान वे 21 घंटे तक सेट पर काम करते थे.
रणबीर ने खुलासा किया था कि उन्हें ब्लैक के सेट पर स्टार किड होने का फायदा नहीं मिला था. उन्हें और लोगों की तरह ही ट्रीट किया जाता था और वे सेट पर कई बार पिटे भी थे. कई बार उन्होंने गालियां भी खाई.
हालांकि रणबीर का मानना है कि उन्होंने इस पूरे एक्सपीरियंस से बहुत कुछ सीखा. वहीं उन्होंने ये भी बताया था कि ब्लैक के सेट पर काम करने का उनका मकसद सिर्फ यही था कि संजय लीला भंसाली उन्हें अपनी किसी फिल्म में लीड हीरो के तौर पर कास्ट कर लें.
आज रणबीर बॉलीवुड के बेहद टैलेंटेड और टॉप एक्टर्स में से एक हैं. उनकी फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर अब नितेश तिवारी की रामायण में भगवान राम के किरदार में नजर आएंगें.इसके अलावा वे संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में भी बिजी हैं. इस फिल्म में वे आलिया भट्ट और विक्की कौशल संग स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -