Kapoor Family Lunch: पापा रणबीर की गोद से नहीं उतरी राहा, दिया फ्लाइंग किस, क्रिसमस लंच पर आलिया संग दिखी परफेक्ट फैमिली
क्रिसमस सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए रणबीर कपूर पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा के साथ पहुंच गए हैं. उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतीनों ने पैपराजी के लिए पोज किया. पापा रणबीर के साथ राहा ने भी सबको हैलो बोला.
इतना ही नहीं पैपराजी को राहा ने फ्लाइंग किस भी किया. मगर जब फोटो के लिए राहा को रणबीर गोद से उतार रहे थे तो वो उतरी नहीं. बल्कि पापा से ही छिपक गईं.
फोटोज में राहा पापा से ही छिपकी नजर आईं. हालांकि वो पूरे टाइम स्माइल कर रही थीं.
आलिया भट्ट के लुक की बात करें तो आलिया ने रेड कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने रेड कलर का बो लगाया हुआ है.
वहीं राहा के लुक की बात करें तो उन्होंने बहुत प्यारी फ्रॉक पहनी हुई थी. राहा हर बार अपनी स्माइल से फैंस का दिल जीत लेती हैं.
वहीं रणबीर कपूर के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट पैंट के साथ व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू कलर की स्ट्राइप वाली शर्ट पहनी हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -