सिर्फ रणदीप हुड्डा ही नहीं इन स्टार्स ने भी अपने रोल के लिए किया था गजब का ट्रॉन्सफॉर्मेशन, देखें लिस्ट
रणदीप हुड्डा फिल्म ' स्वतंत्र वीर सावरकर' में सावरकर का रोल अदा कर रहे हैं. इस रोल को लिए एक्टर ने ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया है कि कोई उन्हें पहचान तक नहीं पा रहा है. एक्टर ने 30 किलों वजन घटाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म चंदू चैंपियन में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के लिए एक्टर के अपने बालों को कटवा दिया है.
फिटनेस फ्रीक ऋतिक रोशन ने फिल्म गुजारिश में पैरालाइज्ड का किरदार निभाया था. अपने इस रोल के लिए एक्टर ने करीब इतना वजन बढ़ा लिया था कि पहली बार उनकी कमर का साइज 36 इंच हो गया था.
शाहीद कपूर ने फिल्म कबीर सिंह में अपना एक अलग ही रूप दिखाया था. फिल्म के लिए पहले एक्टर ने 14 किलों वजन घटाया और फिर 8 किलों वजन बढ़ा कर अपना गजब ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया था.
रणवीर सिंह ने फिल्म पद्मावत में निभाए अपने खिलजी के किरदार के लिए वजन बढ़ाया तो वहीं गली बॉय के लिए वजन को कम किया था, जिसमें उन्हें काफी मेहनत लगी थी.
फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह की बायोपिक में काम किया था. एक्टर ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था. अपने इस रोल के लिए एक्टर अपनी बॉडी को बनाने में काफी कड़ी मेहनत की थी.
आमिर खान ने दंगल में अपने रोल के लिए अपने वजन को 96 किलो कर लिया था. वो भी सिर्फ 5 महीने में ताकि वो इस रोल में एक दम फिट बैठ सकें.
फिल्म एनिमल में बॉबी देओल को देख हर कोई हैरान रह गया था. एक्टर ने अपने किरदार के लिए ऐसी बॉडी बनाई थी कि हर कोई के ट्रांसफॉर्मेशन पर फिदा हो गया.
राजकुमार राव ने फिल्म ट्रैप्ड के लिए 7 किलों वजन घटाया था. वो दिन में एक गाजर और एक कॉफी लेते थे ताकि वो भूखे लग सकें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -