Randeep Hooda की नई नवेली दुल्हन Lin Laishram का ससुराल में हुआ ग्रैंड वेलकम, सामने आई कपल की केक कटिंग की तस्वीरें
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी 29 नवंबर को मणिपुर में बहुत ही सादगी के साथ हुई थी. जिसके तस्वीरें अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं शादी के बाद रणदीप अपनी नई नवेली दुल्हन लिन का विदा करा अपने घर भी ले आए हैं. जहां दोनों का बहुत ही ग्रैंड वेलकम किया गया. इसकी तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
रणदीप की वाइफ लिन का अपने ससुराल में बहुत ही भव्य स्वागत किया गया. तस्वीर में ये न्यूली वेड्स कपल केक काटता हु दिखाई दिया है. रेड सूट में एक्टर की दुल्हन कहर ढा रही हैं.
रणदीप हुड्डा अपनी शादी में सफेद कलर के कुर्ते और धोती में दूल्हे बने थे. जिसके साथ उन्होंने सिर पर येलो और व्हाइट पगड़ी कैरी की थी.
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी मैतई रीति-रिवाजों से हुई है. वहीं खबरों के अनुसार अब कपल जल्द ही मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने जा रहा है.
खबरों की मानें तो ये स्टार कपल अब अपने मुंबई वाले रिस्पेशन में भी मणिपुरी आउटफिट में नजर आने वाला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -